बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को नार्कोस्टिक कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के मामले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती का पुराना ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सेना को लेकर कई बातें की हैं. अपने ट्वीट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बताया कि उनके पिता नागालैंड सीमा पर तैनात हुए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सेना को सलाम भी किया. रिया चक्रवर्ती का यह ट्वीट साल 2012 का है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट को लेकर भी फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
To my dad whose in Nagaland , guarding the borders for you and me.. And many others.. I salute to the Indian army
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) January 15, 2012
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने पिता के बारे में लिखा, "मेरे पिता के लिए जो इस समय नाागालैंड में हैं, आपके और मेरे लिए और कई लोगों के लिए बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं. मैं भारतीय सेना को सलाम करती हूं." बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती का एक और पुराना ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ड्रग्स ट्रैफिकिंग मामले में गिरफ्तार हुई लड़की पर अपना रिएक्शन दिया था. अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'अभी एक भारतीय लड़की की डरावनी कहानी सुनी, जिसने ड्रग ट्राफिकिंग मामले में करीब साढ़े चार साल जेल में बिताया था.'
just stepped out of a weird scary engrossing story of an indian girl ....who served 4 n a half year jail sentence for narcotic trafikking,,
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) November 19, 2009
बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने साकिब सलीम के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. एक्ट्रेस को हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया और उन्हें NCB ऑफिस से भायखला जेल (Byculla Jail) ले जाया गया. बता दें कि एक्ट्रेस को अब 22 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया है, जिसके अनुसार उन्हें अगले 14 दिनों तक जेल में ही रहना होगा. रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं