कपूर फैमिली के स्टार ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं. बीमारी के चलते उनका 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से पूरा देश सकते में आ गया था. ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. ऋषि अपनी एक्टिंग और चार्म से फैंस के बीच पॉपुलर थे. वहीं, ऋषि कपूर की तरह उनके बेटे रणबीर कपूर भी हैंडसम और चार्मिंग हैं. ऋषि और रणबीर कपूर को फिल्म में भी साथ में देखा गया है. एक अवार्ड फंक्शन में ऋषि और रणबीर कपूर की बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समा बांध दिया था. अब बाप-बेटे की इस जोड़ी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऋषि कपूर और रणबीर कपूर का डांस (Rishi And Ranbir Throwback Dance Video)
इस वीडियो में ऋषि कपूर और रणबीर कपूर को आईफा की स्टेज पर फिल्म कर्ज के सॉन्ग मेरी उम्र के नौजवानों पर धांसू डांस परफॉर्मेंस देते देखा जा रहा है. इस डांस वीडियो में ऋषि कपूर की एनर्जी देखते ही बन रही है. वहीं, रणबीर कपूर ऋषि के डांस स्टेप्स फॉलो कर उन्हें साथ दे रहे हैं. इस थ्रोबैक वीडियो को उनके फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन की बात करें तो बहुत शानदार हैं.
ऋषि कपूर के फैन हुए लोग (Rishi And Ranbir Dance Video)
ऋषि और रणबीर के इस डांस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, इसे कहते हैं बाप-बेटे की जोड़ी. दूसरे यूजर लिखता है, बाप तो बाप होता है, रणबीर कपूर को फीका कर दिया. तीसरा यूजर लिखता है, ऋषि कपूर के डांस स्टेप शानदार है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रेड हार्ट और फायर इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं और कईयों ने लिखा है, आई मिस यू ऋषि कपूर जी. इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लो इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. बता दें, ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया (रक्त में कैंसर) हो गया था और दो साल तक इलाज के बाद 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं