थानोस के नाम से तो आज की जनरेशन बिलकुल अनजान नहीं है और अगर फिल्म लवर हैं तो राजकुमार का नाम भी जाना पहचाना होगा. वह जो अपने मूडी नेचर की वजह से पूरी फिल्म इंड्स्ट्री में बहुत फेमस रहे हैं. जिनके किस्से आज भी मशहूर हैं कि किस तरह राज कुमार अपने तरीके से काम करते थे और अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनकी डायलॉग अदायगी की कॉपी और उनके वन लाइनर डायलॉग्स आज भी दर्शकों की पहली पसंद हैं. अब जरा सोचिए कि यही राज कुमार अगर थेनोस से मिलेंगे तो क्या होगा. थेनोस की ताकत हावी होगी या राज कुमार का स्वैग उस पर भारी पड़ेगा.
थानोस और राजकुमार का आमना सामना
इंस्टाग्राम पर आरडीएक्स घोस्ट नाम के अकाउंट से ये मजेदार वीडियो बना कर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में आपको थानोस दिखेगा जो अपने हाथ में पहने डिवाइस को काम न करता देख परेशान दिख रहा है. वो चुटकी बजाता है लेकिन कुछ नहीं होता. एवेंजर मूवी देखी हो तो शायद आप सामने आयरन मैन यानी कि टॉनी स्टार्क को इमेजिन करेंगे. लेकिन इस वीडियो को बनाने वाले ने राज कुमार की मूवी का वीडियो लगाया है. जब थेनोस का डिवाइस काम नहीं करता तो राज कुमार कहते हैं फ्यूज कंडक्टर निकाल लिए हैं गेंडा स्वामी फ्यूज कंडेक्टर और उसके बाद थानोस हैरानी से अपने हाथ की तरफ देखता है.
फैन्स की डिमांड
इस वीडियो को देखने के बाद थानोस और राजकुमार दोनों के फैन्स वाकई एक ऐसी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. वीडियो देख एक फैन ने लिखा कि ऐसी ही एक इंडियन क्लासिक एवेंजर बननी चाहिए. एक फैन ने लिखा कि वाकई राज कुमार होते तो नजारा मजेदार होता. एक फैन ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद थानोस भी इंडिया आने से पहले दस बार सोचेगा. आपको बता दें एवेंजर वाला सीन एंड गेम मूवी का है और राज कुमार वाला सीन तिरंगा मूवी का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं