
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' (1983) से एक किस्सा जुड़ा है, जो बिग बी की जिंदगी का सबसे बुरा सपना है. इस फिल्म में एक फाइट सीन के दौरान एक्टर पुनीत इस्सर से गलती से असल में उनके पेट में पंच लग गया था, जिसका दर्द आज तक नहीं गया है. अमिताभ बच्चन आज भी इस हादसे को नहीं भूले हैं और यह दर्द उन्हें रह-रहकर परेशान करता है. इस हादसे पर बिग बी कई बार बोल भी चुके हैं और एक टीवी शो में भी उन्होंने इस हादसे के बारे में बताया था. शो में मिथुन दा जज थे. जानकर हैरानी होगी कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री बिग बी के ठीक होने की दुआ कर रही थी और मिथुन चक्रवर्ती ने एक्टर की सलामती के लिए अपनी छाती तक चीर दी थी.
मिथुन ने चीर दिया था अपना सीना
अमिताभ बच्चन ने बताया कि 1982 में वह फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान हुए हादसे से वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. तमाम बॉलीवुड स्टार उनके ठीक होने की कामना कर रहे थे. वहीं, मिथुन ने अपना सीना चीरकर काली मां को अपना खून अर्पित किया और बिग बी के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी. बता दें, एक मिनट में दिल 72 बार धड़कता है, लेकिन इस हादसे के वक्त बिग बी का दिल एक मिनट में 180 बार जोर-जोर से धड़क रहा था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां मिथुन भी उनसे मिलने गए थे.
जया ने रेखा को बिग बी से मिलने नहीं दिया था
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती थे और रेखा उनसे मिलने के लिए बेताब थीं, जब जया को इस बारे में पता चला कि रेखा अस्पताल में अमिताभ से मिलने वाली हैं, तो उन्होंने मना कर दिया. इस बारे में बिग बी को कोई जानकारी नहीं थी. जब एक्टर को पता चला तो उन्होंने पत्नी जया से कहा था कि एक कलाकार को दूसरे कलाकार से इस तरह मिलने के लिए रोकना अच्छा नहीं है. उस वक्त अमिताभ और रेखा के अफेयर के खूब चर्चे भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं