विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

'सिर बना है जूता खाने के लिए...' जब कादर खान ने अपनी संगत में शक्ति कपूर को सिखाई थी ये गलत बातें

इन दिनों कादर खान और शक्ति कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कादर खान अपने और शक्ति कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

'सिर बना है जूता खाने के लिए...' जब कादर खान ने अपनी संगत में शक्ति कपूर को सिखाई थी ये गलत बातें
जब कादर खान ने शक्ति कपूर को दिया था उल्टा जवाब, ऐसा था रिएक्शन
नई दिल्ली:

अपने मजेदार डायलॉग्स के जरिए फिल्मों में जान डालने के लिए मशहूर कादर खान रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी प्रभावित करने वाले शख्सियत थे. अपने चुटीले संवाद और अनोखे अंदाज के दम पर कादर खान ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी तो दूसरी तरफ विलेन और कॉमिक रोल में शक्ति कपूर भी लाजवाब परफॉर्मेंस देते थे. अगर कादर खान और शक्ति कपूर को किसी फिल्म में एक साथ पर्दे पर देखने मिल जाए तो मजा और दोगुना हो जाता था. इन दिनों कादर खान और शक्ति कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कादर खान अपने और शक्ति कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

कादर खान ने सिखाई गलत बातें

शक्ति कपूर कहते हैं फादर, भगवान ने सिर क्यों बनाया है तो कादर खान जवाब देते हैं, सिर बना है जूता खाने के लिए. इसी तरह सवाल जवाब का सिलसिला चलता रहता है - फादर, भगवान ने आंख क्यों बनाई है? जवाब आता है - मारने के लिए. शक्ति कपूर आगे पूछते हैं - मुंह क्यों बनाया है तो कादर खान जवाब में कहते हैं- झूठ बोलने के लिए. अगला सवाल आता है कि भगवान ने दांत क्यों बनाया है तो जवाब मिलता है हराम का माल चबाने के लिए. यह क्लिप किसी शो के दौरान का है जहां कादर खान ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए शक्ति कपूर के साथ अपनी एक फिल्म का डायलॉग दोहराया था. साथ ही क्लिप में अरुणा ईरानी भी नजर आ रही हैं.
 

फिल्म होशियार का है डायलॉग

वीडियो की शुरुआत में कादर खान बताते हैं कि उन्होंने जब पहली बार शक्ति कपूर से कॉमेडी करवानी शुरू की थी तो उनकी एक नई फिल्म आई थी 'होशियार' जिसमें एक नकारा बेटा अपने पिता से बेकार सवाल करता है और पिता वैसा ही जवाब देता है. इसके बाद दोनों फिल्म के डायलॉग्स रिपीट करते हैं. वहां मौजूद पब्लिक डायलॉगबाजी के दौरान ठहाके मारकर हंसते और खूब एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com