दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के गुस्से से हर कोई वाकिफ है. पार्टी हो या इवेंट अक्सर एक्ट्रेस का रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ने उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर किया है. दरअसल, बॉलीवुड के सर्किट यानी एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, "एक्टर्स की पर्सनैलिटी बहुत नाजुक होती है, आप कुछ ऐसा कहते हैं, जो थोड़ा अलग होता है और यह उन्हें तुरंत चोट पहुंचाता है." और बताया कि कैसे अपने करियर की शुरुआत में उनके बेबाक व्यवहार के कारण उन्हें जया बच्चन की डांट का सामना करना पड़ा था.
समदीश भाटिया के YouTube चैनल को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने उस समय को याद किया जब जया ने उन्हें एयरपोर्ट पर ढंग से कपड़े न पहनने के लिए डांटा था. मज़ेदार किस्सा याद करते हुए उन्होंने कहा, "मैं फिल्म इंडस्ट्री में नया था और मेरा ज्ञान शून्य था. मैं एक अलग दुनिया से आया था. मेरी पहली फ़िल्म तेरे मेरे सपने के दौरान, हमें शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था और मैं चड्ढी और बनियान पहनकर फ़्लाइट में बैठा था. पहले तो वैसे ही घूमते थे डांस वांस करते थे. जब जया जी को इस बारे में पता चला, तो मुझे एक मैसेज मिला, 'कृपया मिस्टर वारसी से कहें कि ट्रैवलिंग करते समय ढंग के कपड़े पहनें.'
एक और बार, अरशद वारसी की बेबाक राय जया बच्चन को पसंद नहीं आई और उस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "फिर एक बार जया जी ने मुझे एक फिल्म के लिए बुलाया. वे लोगों को उनकी राय लेने के लिए बुलाते थे. उन्होंने मुझसे पूछा, 'कैसे लगी?' मैंने जवाब दिया, 'बकवास.' वह मुझे कोने में ले गईं और कहा, 'अपनी राय अपने पास रखो.' ये सीखे गए सबक हैं." इसके अलावा बॉलीवुड में 'यस मैन' कल्चर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सच तो बोलना ही नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म कितनी खराब है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं