
हिंदी सिनेमा के दिवंगत स्टार मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं. मौजूदा साल में उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया था. मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के वो सितारे थे, जिन्होंने लोगों में अपनी फिल्मों से देशभक्ति की भावना जगाई थी. एक्टर होने के साथ-साथ वह बतौर डायरेक्टर भी सुपरहिट साबित हुए थे. एक्टर ने साल 1957 में अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 1995 में उन्हें आखिरी फिल्म में देखा गया था. अपने फिल्मी करियर के दौरान उनके अपने को-स्टार से रिश्ते बेहद मधुर रहे थे, लेकिन एक दफा जया बच्चन ही एक्टर पर गुस्सा हो गई थीं और भारत कुमार को गुंडा तक कह दिया था.
जब जया ने मनोज को कहा था गुंडा
यह किस्सा है साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म शोर का, जिसमें मनोज कुमार के अपोजिट जया बच्चन को देखा गया था. फिल्म गुड्डी में एक्ट्रेस का काम देखने के बाद उन्हें फिल्म शोर में काम दिया गया था. लेकिन इस फिल्म के सेट पर जया दिग्गज स्टार से भिड़ गई थीं, जया ने सेट पर मनोज को गुंडा, अहंकारी और ना जाने क्या-क्या कह डाला था. जया बच्चन का गुस्सा इसलिए था क्योंकि उन्हें फिल्म के ट्रायल के लिए नहीं बुलाया गया था, लेकिन एक्ट्रेस को बताया गया था कि ट्रायल सेशन सिर्फ एडिटिंग टीम के लिए था, लेकिन अपने मुखर और गुस्सैल रवैये के लिए मशहूर जया का पारा फिर भी ठंडा नहीं हुआ था.
फिल्म शोर के बारे में
फिल्म शोर को खुद मनोज कुमार ने लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज और जया के अलावा, नंदा, प्रेमनाथ, असरानी और मनमोहन सपोर्टिंग रोल में दिखे थे. फिल्म शोर बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी, लेकिन फिल्म के सभी गाने हिट साबित हुए थे, जिसमें पानी रे पानी, एक प्यार का नगमा है और जीवन चलने का नाम शामिल हैं. यह तीनों गाने आज भी सुने जाते हैं. फिल्म में इन गानों को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत दिया था. संतोष आनंद ने फिल्म के गाने लिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं