विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2024

अमिताभ-रेखा के साथ काम करने से है दिक्कत? जया बच्चन ने कहा था- दोनों साथ काम करेंगे तो...

साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद ये तीनों कभी साथ नहीं दिखे. इस बारे में एक इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए जया बच्चन ने बड़ी बात कही थी.

अमिताभ-रेखा के साथ काम करने से है दिक्कत? जया बच्चन ने कहा था- दोनों साथ काम करेंगे तो...
अमिताभ-रेखा इस वजह से फिल्मों में नहीं आते साथ, जया ने बताया था कारण
नई दिल्ली:

ये तो जगजाहिर है कि अमिताभ बच्चन और रेखा एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा नहीं. हालांकि अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहा. आज भी लोग जया, अमिताभ और रेखा की लव ट्रायएंगल की चर्चा करते हैं. फैंस इन तीनों स्टार्स को खासकर रेखा और अमिताभ को साथ काम करता भी देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कभी संभव हो नहीं सका. साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद ये तीनों कभी साथ नहीं दिखे. इस बारे में एक इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए जया बच्चन ने बड़ी बात कही थी.

अमिताभ-रेखा साथ आए तो...

साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला में जया, अमिताभ और जया तीनों एक साथ नजर आए थे और फिल्म बहुत पसंद की गई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद कुछ ऐसा हुआ कि कभी अमिताभ और रेखा ने साथ काम नहीं किया. साल 2008 में पीपल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन से पूछा गया कि क्या उन्हें रेखा और अमिताभ के साथ काम करने पर कोई आपत्ति है? जिसका जवाब जया ने बहुत हैरान कर देने वाला दिया.

जया बच्चन का जवाब

इसका जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा कि, ‘नहीं मुझे कोई आपत्ति नहीं. हालांकि मुझे लगता है कि अगर दोनों साथ काम करेंगे तो काम से ज्यादा सनसनी फैलेगी'. जया ने आगे कहा कि, ‘ये अफसोस की बात है, इसकी वजह से जो लोग दोनों को पर्दे पर साथ देखना चाहते हैं, इस मौके को खो रहे हैं. इसका अहसास दोनों को बहुत पहले ही हो चुका है शायद कि उनके साथ काम करने से बहुत सनसनी फैलेगी'. 

ये भी पढ़ें: जब रेखा ने दौड़कर भरी महफिल में जया को लगा लिया था गले, अमिताभ भी नहीं कर पाए थे यकीन, वायरल हुआ ये VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com