
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुष्का और रणवीर ने फिल्म 'बैंड बाजा बरात' में साथ नजर आए
अवॉर्ड फंक्शन में लंबे समय बाद अनुष्का से मिले रणवीर
रणवीर सिंह ने आमिर के साथ भी खिंचायी सेल्फी

जी क्यू अवॉर्ड में रणवीर और अनुष्का का कुछ ऐसे हुआ आमना सामना.

रणवीर ने कुछ ऐसे किया अपनी पुरानी को-स्टार का स्वागत.
शुक्रवार को मुंबई के एक फाइवस्टार होटल में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में रणवीर मीडिया से मुखातिब हो कर जैसे ही अंदर जा रहे थे कि उन्हें अनुष्का शर्मा नजर आ गईं. अनुष्का को देखते ही रणवीर काफी खुश हो गए और उन्होंने अनुष्का को गले लगा कर उनका स्वागत किया. रणवीर और अनुष्का का यह मिलन इतना खास था कि वहां खड़ा हर कोई बस उन्हें ही देख रहा था. यहां तक की यश राज बैनर्स ने अपने इन सितारों का यह खूबसूतर पल सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
Omg! @RanveerOfficial and @anushkasharma at the #GQAwards ~ sizzle level just sky-rocketed @gqindia pic.twitter.com/ZSnnKOyvmR
— YRF Talent (@yrftalent) September 22, 2017
यह भी पढ़ें: रणवीर के अतरंगी ड्रेसअप पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन देख, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...
वहीं पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी आमिर खान लंबे समय बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन में दिखे. लेकिन रणवीर ने आमिर के साथ भी बिताए इस पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ' ठग लाइफ..'
'THUG' life #gqawards pic.twitter.com/pQX19wMge4
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 22, 2017
यह भी पढ़ें: जल्द ही कश्मीर में फिल्म 'ऐयारी' की शूटिंग शुरू करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

रणवीर सिंह, आमिर खान और इरफान यहां कुछ ऐसे नजर आए.

जैकलीन यहां 'जेंटलमैन' सिद्धार्थ और और करण जौहर के साथ पहुंचीं.

काल्की कोचलिन, शमिता शेट्टी और सयानी गुप्ता भी यहां नजर आए.
VIDEO: 'हसीना पारकर' की टीम से विशेष बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं