विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2023

जब नशे के एक जाम ने खराब कर दिए तब्बू और जैकी श्रॉफ के रिश्ते, उस रात को याद कर आज भी सिहर जाती हैं एक्ट्रेस

तब्बू बॉलीवुड की उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ काम करने से कोई एक्टर या डायरेक्टर इंकार नहीं कर सकता. लेकिन एक ऐसा कलाकार भी है, जिसने कभी तब्बू के साथ काम नहीं किया.

जब नशे के एक जाम ने खराब कर दिए तब्बू और जैकी श्रॉफ के रिश्ते, उस रात को याद कर आज भी सिहर जाती हैं एक्ट्रेस
जैकी श्रॉफ ने तब्बू के साथ की ऐसी हरकत
नई दिल्ली:

तब्बू बॉलीवुड की उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ काम करने से कोई एक्टर या डायरेक्टर इंकार नहीं कर सकता. लेकिन एक ऐसा कलाकार भी है, जिसने कभी तब्बू के साथ काम नहीं किया. ये फैसला दोनों ओर का रहा या दोनों में से किसी एक ने कभी दूसरे के साथ काम नहीं किया कहा नहीं जा सकता. लेकिन इसकी वजह है एक बहुत पुरानी पार्टी, जो तब्बू का करियर शुरू होने से पहले हुई. जिसमें तब्बू अपनी बहन फराह नाज के साथ गई थीं. उस पार्टी में जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे. उस पार्टी में जो कुछ हुआ उसके बाद तब्बू ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद भी जैकी श्रॉफ के साथ कभी काम नहीं किया.

डैनी के घर थी पार्टी

ये पार्टी डैनी के घर में रखी गई थी, साल था 1986. इस दौरान ही तब्बू की बहन फराह नाज और जैकी श्रॉफ एक साथ फिल्म दिलजले में काम कर रहे थे. इस दरम्यान अक्सर फिल्म की टीम डैनी के घर पार्टी किया करते थे. ऐसी ही एक पार्टी में फराह नाज तब्बू को लेकर भी गई थीं. इस पार्टी को खास बनाने के लिए खाने से लेकर ड्रिंक्स तक के भरपूर इंतजाम थे. सबने अपनी अपनी आदत के मुताबिक ड्रिंक्स लिए और खूब खाया भी. लेकिन खबरों के मुताबिक जैकी श्रॉफ ने जरा ज्यादा ही शराब पी ली. इसके बाद उन्होंने तब्बू के साथ ऐसी हरकत की कि फराह नाज गुस्से में आग बबूला हो गईं.

शराब के नशे में हरकत

पार्टी में जैकी श्रॉफ इस कदर नशे में चूर थे कि वो तब्बू के पास पहुंच कर उनके एकदम नजदीक आने की कोशिश करने लगे. डैनी ने जैसे ही जैकी श्रॉफ को ये हरकत करते देखा, तब उनके पास पहुंचे और उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की और उन्हें तब्बू से दूर भी ले गए. लेकिन ये सब देखकर फराह नाज खासी नाराज हुईं. उस समय उन्होंने मीडिया में भी इस बात का बखेड़ा खड़ा किया, हालांकि बाद में इसे गलतफहमी बता कर शांत भी हुईं. लेकिन उस पार्टी के बाद तब्बू और जैकी श्रॉफ ने कभी एक साथ काम नहीं किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com