विज्ञापन

तय समय से 1 महीने पहले हुई थी इस सुपरस्टार की शादी, कार्ड भी छपवाने को नहीं मिला समय, लोकल दर्जी से सिलवाया लहंगा, फोटो वायरल

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी साल 1966 में हुई थी और चार साल बाद इस शादीशुदा जोड़ी को पहली बार फिल्म गोपी में साथ में देखा गया था. यानी शादी से पहले इस जोड़ी ने साथ में कोई फिल्म नहीं की थी.

तय समय से 1 महीने पहले हुई थी इस सुपरस्टार की शादी, कार्ड भी छपवाने को नहीं मिला समय, लोकल दर्जी से सिलवाया लहंगा, फोटो वायरल
तय समय से महीने भर पहले हुई इस स्टार कपल की शादी
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उनका शानदार अभिनय आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है. दिलीप कुमार ने अपने 5 दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में हिट फिल्मों का अंबार लगा दिया था. दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से सिनेमा में एंट्री ली थी और आखिरी बार उनको साल 1998 में फिल्म किला में देखा गया था. दिलीप कुमार का फिल्मी करियर के दौरान खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला संग नाम जुड़ा था और दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन वक्त को कुछ और मंजूर था. फिर दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो आईं और उनके निधन तक उनके साथ रहीं.
 

एक महीने पहले हो गई  शादी
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी साल 1966 में हुई थी और चार साल बाद इस शादीशुदा जोड़ी को पहली बार फिल्म गोपी में साथ में देखा गया था. यानी शादी से पहले इस जोड़ी ने साथ में कोई फिल्म नहीं की थी. गौरतलब है कि 1996 में दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी नवंबर महीने में होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह शादी एक महीने पहले अक्टूबर में आनन-फानन में हुई. दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी आज से 58 साल पहले हुई थी. दिलीप-सायरा की शादी में 'दो सितारों का मिलन जमीन पर' यह गाना पूरी रात रेडियो पर बजा था.

लोकल दर्जी ने सिला था लहंगा

एक्ट्रेस सायरा बानो ने बताया था कि उनकी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी. यहां तक कि उनकी शादी का लहंगा एक लोकल दर्जी ने सिला था. अभिनेत्री ने बताया था, 'हमारी शादी जितनी सुंदर थी, उतनी ही जल्दबाजी में हुई थी, मेरी शादी का लहंगा एक लोकल दर्जी ने सिला था, हमारे पास अपनी शादी के कार्ड छपवाने तक का समय नहीं था, क्योंकि सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ था कि कुछ पता ही नहीं चला, लेकिन इसके लिए मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं, अगर हमारे पास ज्यादा समय होता, तो मेरी मां नसीम बानो मेरी शादी में कोई कसर नहीं छोडतीं, डिजाइनर्स से लेकर ज्वैलर्स तक की परेड करवा देतीं'. बता दें, 7 जुलाई 2021 में दिलीप कुमार का 98वें साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था और आज 80 साल की हो रहीं सायरो बानो दिवंगत पति के किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: