विज्ञापन

जब अमिताभ बच्चन को मिला अवॉर्ड तो खुशी से तालियां बजाने लगीं रेखा, स्टेज पर आते ही बिग बी ने किया ये काम

इन अवॉर्ड शोज में रेखा भी शामिल होती हैं. जो अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलने पर चीयर भी करती हैं. फिल्म फेयर ने एक ऐसा ही वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

जब अमिताभ बच्चन को मिला अवॉर्ड तो खुशी से तालियां बजाने लगीं रेखा, स्टेज पर आते ही बिग बी ने किया ये काम
बिग बी को मिला अवॉर्ड तो खुशी से तालियां बजाने लगीं रेखा, वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन को अपने फिल्मी करियर में बहुत से अवॉर्ड मिले हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि अवॉर्ड लेने के साथ साथ अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा बार फिल्म फेयर में बतौर बेस्ट एक्टर नॉमिनेट होने वाले स्टार भी हैं. करीब 34 बार वो इसी कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुके हैं. और फिल्मफेयर की खूबसूरत ट्रॉफी को 5 बार जीत भी चुके हैं. ये भी इत्तेफाक है कि इन अवॉर्ड शोज में रेखा भी शामिल होती हैं. जो अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलने पर चीयर भी करती हैं. फिल्म फेयर ने एक ऐसा ही वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन मंच पर अवॉर्ड लेते दिखते हैं और सामने बैठी रेखा तालियां बजाती दिखती हैं. 

इस तरह जताई खुशी

फिल्म फेयर ने साल 1992 में हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड की एक क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में मंच पर राज कुमार और डिंपल कपाड़िया एक साथ दिखते हैं. दोनों को बेस्ट एक्टर का नाम डिक्लेयर करने के लिए मंच पर बुलाया गया था. मंच पर आते ही दोनों ने अमिताभ बच्चन के नाम का ऐलान किया. नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन स्टेज की तरफ रवाना हुए. इस मौके पर वहां मौजूद बाकी स्टार्स तालियां बजाते दिखे. रेखा ने भी तालियां बजाते हुए इस पल को जम कर एंजॉय किया.

बिग बी ने शेयर किया अवॉर्ड

ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को हम फिल्म में शेखर मल्होत्रा उर्फ टाइगर के रोल के लिए मिला था. इसी साल आमिर खान फिल्म दिल है कि मानता नहीं, अनिल कपूर लम्हे, दिलीप कुमार सौदागर और संजय दत्त साजन फिल्म के लिए नॉमिनेट हुए थे. अमिताभ बच्चन ने उस साल की थीम से जुड़ी एक छोटी सी स्पीच दी और कहा कि वो ये अवॉर्ड आमिरा खान और संजय दत्त के साथ शेयर करना चाहते हैं. आमिर खान उस शो में मौजूद नहीं थे. लेकिन संजय दत्त ने स्टेज पर पहुंच कर उनके साथ अवॉर्ड लिया. फिर अमिताभ बच्चन ने कहा कि दिलीप कुमार और राज कुमार जैसे सीनियर्स का वो ताउम्र सम्मान करते रहे हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: