
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान (Aamir Khan), हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी तीसरी शादी के कयास इस समय जोरों पर हैं, खासकर जब से उन्होंने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है. गौरतलब है कि आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, लेकिन लंबे समय बाद 16 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. आमिर ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी और तलाक के बाद के अनुभवों पर खुलकर बात की थी.
तलाक के दुख से उबर नहीं पा रहे थे आमिर
आमिर ने बताया कि जब रीना से उनका रिश्ता खत्म हुआ, तो उन्होंने खुद को पूरी तरह से अकेला महसूस किया. वे इस दुख से उबर नहीं पा रहे थे और एक लंबे समय तक डिप्रेशन में रहे. उन्होंने एक-डेढ़ साल तक कोई काम नहीं किया और शराब पीने की आदत लगा ली. आमिर ने खुद स्वीकार किया कि तलाक के बाद उन्हें नींद की समस्या होने लगी, जिससे वह शराब का सहारा लेने लगे थे. उनकी स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि वह रोजाना एक बोतल शराब खत्म कर देते थे और अपनी जिंदगी को बर्बाद करने की ओर बढ़ रहे थे.
समझ आई रिश्तों की अहमियत
इस कठिन दौर के बारे में आमिर ने कहा कि वह उस समय पूरी तरह से देवदास जैसा महसूस कर रहे थे, जहां वे खुद को खत्म करने की दिशा में बढ़ रहे थे. हालांकि, उन्होंने इस दर्द से बाहर निकलने का तरीका भी सीखा. तलाक के बाद उन्होंने रिश्तों की अहमियत को समझा और यह महसूस किया कि जब तक कोई रिश्ता हमारे पास होता है, उसकी कद्र करनी चाहिए. यही सोचने का तरीका उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता था.
गौरी को कर रहे डेट
आमिर की दूसरी शादी किरण राव से 2005 में हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों ने 15 साल बाद अलग होने का निर्णय लिया. अब आमिर अपनी पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं, जिन्हें वह पिछले 25 सालों से जानते हैं. इस नए रिश्ते के बारे में आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर सार्वजनिक रूप से बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं