संडे का दिन आराम का होता है. लेकिन कई लोग इस दिन पार्टी या आउटिंग करके मनाना पसंद करते हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण ने भी अपने फैंस को बताया कि वह कैसी पार्टी संडे को रखना चाहती हैं, जिसकी झलक उन्होंने एक फोटो शेयर करके दिखाई. इसे देखने के बाद फैंस जरुर उनके हसीन सपने को हकीकत में अपनाना चाहेंगे. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसके साथ कैप्शन लिखा, वो कैसे जानते हैं कि मैं अपना संडे कैसे बिताना चाहती हूं. इसके साथ सोचने वाली और फनी इमोजी भी उन्होंने जोड़ा है.
इस कैप्शन के नीचे एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें तीन शख्स कंबल ओढ़कर लेते हुए हैं और अपने पेट पर उन्होंने पिज्जा रखा हुआ है. जबकि तीनों टीवी देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, जब मैं कहती हूं मुझे पार्टी चाहिए. इसका मतलब इससे है.
दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह हाल ही में सब्यसाची के 25वीं सालगिरह में रैंप वॉक पर चलती हुई नजर आईं. यह बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद पहली बार हैं, जिसमें वह ऐसे अवतार में दिखीं कि फैंस उन्हें रेखा की हमशक्ल कहने लगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ने 350–375 करोड़ के बजट में 367–389.64 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं