विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

सलमान खान की हीरोइन वरीना हुसैन फिल्म 'दिल बिल' में आएंगी नजर, जानें फिल्म से जुड़े डिटेल्स

लवयात्री एक्ट्रेस वरीना हुसैन अपकमिंग फिल्म "दिल बिल" में नजर आने वाली हैं. फिल्म कर्मा मीडिया और मनोरंजन द्वारा निर्मित किया गया है, जिन्होंने तनु वेड्स मनु, अलीगढ़, मदारी, जजमेंटल है क्या, और कई अन्य फिल्मों का निर्माण किया है.

सलमान खान की हीरोइन वरीना हुसैन फिल्म 'दिल बिल' में आएंगी नजर, जानें फिल्म से जुड़े डिटेल्स
वरीना हुसैन फिल्म 'दिल बिल' में आएंगी नजर
नई दिल्ली:

लवयात्री एक्ट्रेस वरीना हुसैन अपकमिंग फिल्म "दिल बिल" में नजर आने वाली हैं. फिल्म कर्मा मीडिया और मनोरंजन द्वारा निर्मित किया गया है, जिन्होंने तनु वेड्स मनु, अलीगढ़, मदारी, जजमेंटल है क्या, और कई अन्य फिल्मों का निर्माण किया है. हाल ही में दिल बिल की पूरी टीम के लिए बड़े पैमाने पर रैप-अप पार्टी का इंतजाम भी किया गया था. वरीना को अपनी फिल्म की रैप-अप पार्टी के लिए एक पब में स्पॉट किया गया था. जहां एक्ट्रेस ने एक सिल्की ब्लू सैटिन बैकलेस क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स ड्रेस पहनी थी,  और अपने पूरे लुक को उन्होंने वाइट हील्स के साथ पहनकर पूरा किया. 

वरीना ने 76 पर क्लैप बोर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देती हुई बेहद खुश दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर साझा करते हुए उसे कैप्शन लिखा, "इट्स अ व्रैप! #DillBill साढ़े तीन साल की यात्रा आखिरकार पूरी हो गई है और हम इसे लेकर दुखी हैं .. मेरा विश्वास करो पूरी टीम ने तीसरे शेड्यूल पर ध्यान नहीं दिया होगा.

बिग थैंक्स @shaileshrsingh सर को मेरे करियर का सबसे यादगार प्रोजेक्ट देने के लिए. @cchintanshaah अगर मुझे मल्टीवर्स में यह सब फिर से करना पड़ा तो भी मैं आपको अपने निर्देशक के रूप में चुनूगी  ... फिल्म को आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: