विज्ञापन

दो जासूसों पर भारी पड़ेगा एक कूली, 14 अगस्त को पैसा छापने के लिए वॉर 2 और कूली में एडवांस बुकिंग की टक्कर

War 2 vs Coolie Advance Booking: 14 अगस्त को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सितारों की जंग होने जा रही है. लड़ाई वॉर 2 और कूली में है. दोनों फिल्मों के बीच एडवांस बुकिंग की जंग शुरू हो चुका है. जानें क्या हुआ नया?

दो जासूसों पर भारी पड़ेगा एक कूली, 14 अगस्त को पैसा छापने के लिए वॉर 2 और कूली में एडवांस बुकिंग की टक्कर
जानें कैसी चल रही है कूली और वॉर 2 में टक्कर
  • रजनीकांत की फिल्म कूली, जो लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी है, 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और इसमें आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन भी शामिल हैं.
  • वॉर 2, यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.
  • कूली का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है, जबकि वॉर 2 का बजट 200 से 400 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

15 अगस्त के मौके पर फिल्में रिलीज करने के लिए हमेशा होड़ लगी रहती है. इस बार भी 14 अगस्त के मौके पर दो बड़ी फिल्मों में जबरदस्त टक्कर होती दिख रही है. इस टक्कर में जहां दो जासूस एक कूली से टकराते नजर आएंगे और बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. बेशक फिल्म रिलीज होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है, लेकिन दोनों फिल्मों के बीच एडवांस बुंकिंग की जंग शुरू हो चुकी है. यही नही, फिर देश-विदेश में स्क्रीन्स को लेकर भी इन फिल्मों के बीच रार देखने को मिल रही है. हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की कूली (Rajinikanth Coolie) और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 (Hrithik Roshan War 2) की. दोनों एक ही दिन रिलीज होंगी. आइए जानते हैं किस तरह दोनों के बीच घमासान जारी है...

74 साल का कूली

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी कूली रजनीकांत की 171वीं फिल्म है, जिसमें आमिर खान, नागार्जुन और श्रुति हासन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. आईएमडीबी की लेटेस्ट लिस्ट में यह फिल्म 2025 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में शीर्ष पर है. फिल्म का तमिलनाडु और केरल में जबरदस्त क्रेज है, और ओवरसीज मार्केट में भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. टॉलीवुड में इसके तेलुगु डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 44 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. कूली फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

दो जासूसों की वॉर 2

वॉर 2, यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग 149 दिनों तक 5 देशों में हुई, जिसमें 6 हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी और खासकर हिंदी बेल्ट और तेलुगु राज्यों में इसका दबदबा रहने की उम्मीद है. अमेरिका में इसकी प्रीमियर स्क्रीनिंग 13 अगस्त को होगी. फिल्म का बजट 200-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

वॉर 2 और कूली में एडवांस बुकिंग और स्क्रीन की जंग

वॉर 2 ने प्रीमियम स्क्रीन, खासकर आईमैक्स स्क्रीन्स, में बढ़त बना ली है. यहां तक कि तमिलनाडु जैसे कूली के गढ़ में भी वॉर 2 ने कई आईमैक्स स्क्रीन्स हासिल कर ली हैं. कुली का तमिलनाडु और केरल में 90-99 फीसदी स्क्रीन्स पर कब्जा होने की उम्मीद है, जबकि आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में वॉर 2 को 65 फीसदी स्क्रीन्स मिलने की संभावना है. कूली की एडवांस बुकिंग 24 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है तो वहीं वॉर 2 की एडवांस बुकिंग रिलीज से 10 पहले ओपन हो सकती है. 

कुली और वॉर 2 के बीच 14 अगस्त 2025 का बॉक्स ऑफिस क्लैश भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े टकरावों में से एक होगा. जहां कुली रजनीकांत की स्टार पावर और लोकेश की ब्लॉकबस्टर गारंटी के साथ उतरेगी, वहीं वॉर 2 वायआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की ताकत और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी के साथ दम दिखाएगी. अब देखना है बॉक्स ऑफिस का सरताज कौन बनता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com