रजनीकांत की फिल्म कूली, जो लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी है, 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और इसमें आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन भी शामिल हैं. वॉर 2, यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. कूली का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है, जबकि वॉर 2 का बजट 200 से 400 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।