विज्ञापन

War 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही रजनीकांत की कुली से पिछड़ी वॉर-2, पढ़ें कैसे

वॉर 2 और कुली 14 अगस्त, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

War 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही रजनीकांत की कुली से पिछड़ी वॉर-2, पढ़ें कैसे
War 2 Advance Booking
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' की अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. वाईआरएफ की यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने की उम्मीद है. नॉर्थ अमेरिका में 'वॉर 2' की प्री-सेल 170,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है. सुबह 8 बजे (रविवार, 3 अगस्त) तक, 'वॉर 2' ने अमेरिका के 580 लोकेशन पर 1585 शो में 5500 से ज्यादा टिकट बेचे. फिल्म की प्री-सेल 150,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा रही. वहीं नॉर्थ अमेरिकी प्रीमियर शो के लिए 'वॉर 2' की कुल एडवांस बुकिंग 170,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है. अभी और जगहों पर एडवांस बुकिंग शुरू होनी बाकी है.

आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है. फिलहाल, 'वॉर 2' की कमाई सलमान खान की 'टाइगर 3' और शाहरुख खान की 'डंकी' के बराबर है. दूसरी दो फिल्मों के उलट ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म अमेरिका में दो भाषाओं - हिंदी और तेलुगु - में रिलीज हो रही है.

फिल्म के कल तक 200,000 अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वॉर 2 अब कितना आगे बढ़ पाती है, क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में अभी 11 दिन बाकी हैं.

वॉर 2 की अमेरिका में एडवांस बुकिंग कुली से काफी देर से शुरू हुई

कुली की तुलना में वॉर 2 अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में काफी पीछे है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की अमेरिका में अभी-अभी प्री-सेल शुरू हुई है, जबकि तमिल फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जुलाई के मिड से ही शुरू हो गई थी.

रिकॉर्ड के लिए, रजनीकांत की कुली ने पहले ही नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रीमियर शो के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर की प्री-सेल हासिल करने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है.

वॉर 2 और कुली 14 अगस्त, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी. दोनों ही फिल्मों को इस साल अपने-अपने फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा दांव माना जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म बड़ी ओपनिंग करती है और अंत में इस टक्कर में आगे रहती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com