1200 करोड़ नेटवर्थ और 3400 करोड़ के मनी लेंडिंग बिजनेस की चर्चा के बीच विवेक ओबरॉय ने नई फिल्म के शूटिंग का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म मस्ती 4 है. साल 2004 में रिलीज निर्देशक इंद्र कुमार की सुपरहिट फिल्म 'मस्ती' के चौथे पार्ट की घोषणा कर दी गई है. विवेक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में फिल्म निर्माता-लेखक मिलाप जावेरी अपने सह-कलाकार रितेश देशमुख को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में जावेरी रितेश को किस करने की कोशिश करते हैं और गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस पर विवेक ओबराय ने कैप्शन दिया, "मस्ती 4 अब आधिकारिक रूप से एक प्रेम कहानी है...'ब्रोमेंस' शुरू होता है! पहली फिल्म के बाद 20 साल का पागलपन! माफ करें, मैं लॉन्च पर नहीं आ सका...जल्द ही शूटिंग पर आपसे मिलूंगा."
एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने रितेश और जावेरी के साथ भी एक तस्वीर शेयर की. एक तस्वीर में कलाकार, निर्देशक और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र भी थे. आफताब ने लिखा, "पागलपन शुरू हो गया है. अब तक का सबसे मजेदार... हैश टैग मस्ती 4."
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित अडल्ट कॉमेडी फिल्म “मस्ती” पहली बार 2004 में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया था. इस फिल्म के दो और सीक्वल थे, “ग्रैंड मस्ती”, जो 2013 में रिलीज हुई और 2016 में “ग्रेट ग्रैंड मस्ती”.
“ग्रैंड मस्ती” का निर्देशन भी इंद्र कुमार ने किया था. इसमें वही कलाकार थे, फिर भी यह फिल्म आगे नहीं बढ़ती और यह एक नई किस्त है. फिल्म में ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी, कायनात अरोड़ा, मरियम जकारिया और मंजरी फडनिस भी हैं. “ग्रेट ग्रैंड मस्ती” की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी थी. विवेक, रितेश और आफताब ने पहले दो किस्तों से अपनी भूमिकाएं निभाई थीं। हालांकि, तीसरे भाग में उर्वशी रौतेला, श्रद्धा दास, मिष्टी चक्रवर्ती, पूजा बोस और संजय मिश्रा थे. फिल्म का निर्देशन करने वाले मिलाप इससे पहले 'शूटआउट एट वडाला', 'सत्यमेव जयते' और 'मरजावां' में काम कर चुके हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं