विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

मूली-गाजर घिसते हुए नजर आए वीरेंद्र सहवाग, पत्नी नहीं बल्कि इनके लिए बनाई चाय

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एक कुकरी (पाक) शो के दौरान टेलीविजन अभिनेत्री साक्षी तंवर के लिए चाय बनाई.

मूली-गाजर घिसते हुए नजर आए वीरेंद्र सहवाग, पत्नी नहीं बल्कि इनके लिए बनाई चाय
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एक कुकरी (पाक) शो के दौरान टेलीविजन अभिनेत्री साक्षी तंवर के लिए चाय बनाई.  एपिक चैनल पर प्रसारित होने वाले फूड शो 'त्योहार की थाली' की मेजबान साक्षी एक विशेष एपिसोड में क्रिकेटर के साथ नजर आईं. सहवाग के साथ खाना बनाने के अनुभव के बारे में साक्षी ने कहा, "मेरे शो पर वीरेंद्र सहवाग का आना अच्छा रहा. उन्होंने आकर ढेर सारी यादों को साझा किया."

ब्‍लॉकबस्‍टर 'दंगल' के बाद फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी साक्षी तंवर

साक्षी ने कहा, उन्होंने बताया कि जब वह किसी टूर्नामेंट के लिए जाते थे तो उनकी मां उनके लिए 'गोंद के लड्डू' पैक किया करती थीं और इसका आकार क्रिकेट की गेंद जितना बड़ा होता था. चूंकि, वह मैच के दौरान ज्यादा नहीं खाते थे इसलिए वह एक लड्डू और एक लीटर दूध के साथ पेट भरते थे. साक्षी के लिए सहवाग ने एक कप चाय भी बनाई. साक्षी ने कहा कि चाय बेहद अच्छी बनी है.सालों बाद फिर दिखेगी साथ टीवी की सुपरहिट 'हीरो-विलेन' साक्षी तवंर और श्‍वेता क्‍वात्रा की जोड़ी

अभिनेत्री ने कहा कि सहवाग ने भोजन बनाने में भी उनकी मदद की और मूली और गाजर कद्दूकस किए. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें (सहवाग) खाना पकाने में गहरी रुचि है.

VIDEO: सपोर्ट माई स्कूल : बच्चों के बीच साक्षी तंवर


(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com