विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

Viral Video: जहीर खान की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विराट-अनुष्का, जमकर लगाए ठुमके

पार्टी में विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ये जोड़ी बेहद जच रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में विराट-अनुष्का, जहीर-सागरिका के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.

Viral Video: जहीर खान की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विराट-अनुष्का, जमकर लगाए ठुमके
जहीर खान के रिसेप्शन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विराट-अनुष्का
साडी गली.. गाने पर लगाए विराट-अनुष्का ने ठुमके
सचिन से सुष्मिता सेन तक, पार्टी में दिखे कई सेलेब्स
मुंबई: शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे! इंडिया' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन सोमवार रात मुंबई के ताज महल पैलेस में रखा गया. इस रिसेप्शन पार्टी में विराट कोहली अपनी कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शामिल हुए. पार्टी में विराट ग्रे सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, जबकि अनुष्का ग्रे और सिल्वर लहंगा चोली लुक में नजर आईं. पार्टी में विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ये जोड़ी बेहद जच रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में विराट-अनुष्का, जहीर-सागरिका के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. जोड़ी ने फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का गाना साडी गली.. पर ठुमके लगाए. 

शर्मिला टैगोर से 'चक दे' गर्ल सागरिका तक, जब इन एक्ट्रेसेस के प्यार में Bold हुए क्रिकेटर्स
 
 

A post shared by Sara (@virushka_folyf) on

 

A post shared by Sara (@virushka_folyf) on


देखें जोड़ी के डांस का वीडियो...
पहले वीडियो में जोड़ी 'तनु वेड्स मनु' के गाने साडी गली.. पर थिरक रही है. जबकि दूसरे वीडियो में सभी भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.  

'चक दे इंडिया!' गर्ल के हुए जहीर खान, देखें Wedding Photos

सचिन तेंदुलकर, राहुत द्रविड़, विरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर समेत कई स्पोर्ट्स पर्सन पार्टी का हिस्सा बने. सुष्मिता सेन, अरशद वारसी, काक बिना, चित्राशी रावत समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी पार्टी में मौजूद रहे.

देखें रिसेप्शन की इनसाइड फोटो...
 
 

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

 

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

 

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

 

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

 

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

 

A post shared by Chitrashi Rawat (@chitrashi) on

 

A post shared by Pooja Dhingra (@poojadhingra) on

जहीर खान की हुईं 'चक दे' गर्ल, ग्रैंड रिसेप्शन से पहले यूं एन्जॉय की पार्टी

बता दें, जहीर खान और सागरिका ने 23 नवंबर को कोर्ट मैरिज की. इसके बाद करीबियों के साथ मेहंदी और संगीत फंक्शन एन्जॉय किया. सोमवार रात रखी गई पार्टी में जहीर ब्लू एंड व्हाइट शेरवानी में दिखे, जबकि सागरिका गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 VIDEO: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com