
जहीर खान के रिसेप्शन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जहीर-सागरिका की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विराट-अनुष्का
साडी गली.. गाने पर लगाए विराट-अनुष्का ने ठुमके
सचिन से सुष्मिता सेन तक, पार्टी में दिखे कई सेलेब्स
शर्मिला टैगोर से 'चक दे' गर्ल सागरिका तक, जब इन एक्ट्रेसेस के प्यार में Bold हुए क्रिकेटर्स
देखें जोड़ी के डांस का वीडियो...
Virat Kohli & Anushka Sharma At Zaheer Khan's Wedding Reception Last Night in Mumbai!#Virushka pic.twitter.com/lltmreBYJf
— Virat Kohli FC™ (@ViratsPlanet) November 28, 2017
पहले वीडियो में जोड़ी 'तनु वेड्स मनु' के गाने साडी गली.. पर थिरक रही है. जबकि दूसरे वीडियो में सभी भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
'चक दे इंडिया!' गर्ल के हुए जहीर खान, देखें Wedding PhotosI'll be loving you.
— Prajakta Bhawsar (@ViratsFangirl18) November 28, 2017
Whatever it takes//
DEAD. xoxo @imVkohli @AnushkaSharma #Virushka pic.twitter.com/vTIWwUWWP5
सचिन तेंदुलकर, राहुत द्रविड़, विरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर समेत कई स्पोर्ट्स पर्सन पार्टी का हिस्सा बने. सुष्मिता सेन, अरशद वारसी, काक बिना, चित्राशी रावत समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी पार्टी में मौजूद रहे.
देखें रिसेप्शन की इनसाइड फोटो...
जहीर खान की हुईं 'चक दे' गर्ल, ग्रैंड रिसेप्शन से पहले यूं एन्जॉय की पार्टी
बता दें, जहीर खान और सागरिका ने 23 नवंबर को कोर्ट मैरिज की. इसके बाद करीबियों के साथ मेहंदी और संगीत फंक्शन एन्जॉय किया. सोमवार रात रखी गई पार्टी में जहीर ब्लू एंड व्हाइट शेरवानी में दिखे, जबकि सागरिका गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
VIDEO: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं