विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल नजर आए सलमान खान, VIRAL हुई PHOTOS

शूटिंग की एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें सलमान कार्गो पैंट और ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए और चेहरे पर चोट के साथ नजर आ रहे हैं.

'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल नजर आए सलमान खान, VIRAL हुई PHOTOS
'टाइगर जिंदा है' 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज होने में बस कुछ महीने ही बचे हैं. फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन्स ऑस्ट्रिया और अबू धाबी में फिल्माए गए हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में चल रही है, जहां सलमान इसके क्लाइमैक्स सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग की एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें सलमान कार्गो पैंट और ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए और चेहरे पर चोट के साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान हैं सामने पर कैटरीना कैफ खींच रही हैं किसी और की फोटो...
 
 
 

A post shared by DODO KHAN (@salmanteam) on

यह भी पढ़ें: इग्नोर करने पर भी जोर देता रहा फैन, सलमान खान ने छीना फोन और...

महज दो दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कैटरीना कैमरे से सूर्यास्त की तस्वीरें लेती नजर आ रही हैं और सलमान उन्हें निहार रहे हैं. 
 
 

Tiger#watches#as#zoya#clicks#sunset#behind the sc @tigerzindahai #last#few#days#of#shoot

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

जफर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "जोया को सूर्यास्त की तस्वीरें लेते हुए निहार रहा है टाइगर..टाइगर जिंदा है..पर्दे के पीछे.बस कुछ दिन की शूटिंग बाकी." फिल्म के निर्माताओं ने इस साल क्रिसमस के आसपास फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com