नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसी विरोध प्रदर्शन के बीच एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो जंतर-मंतर पर CAA का विरोध करने के लिए पहुंची थी. इस फोटो में यह लड़की पुलिसवाले को फूल देती नजर आ रही हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और बॉलीवुड सितारे भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने भी ट्वीट किए हैं.
The flower children !! https://t.co/sRsEiDv0IT
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) December 19, 2019
इस फोटो को शेयर करते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने ट्वीट किया हैः 'द फ्लॉअर चिल्ड्रन.' इस तरह उन्होंने इस फोटो को लेकर रिएक्शन दिया है. वहीं टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने भी इस फोटो को शेयर किया है और लिखा हैः 'यह है एक आदरणीय विद्रोही.'
That's an honourable rebel
— Karanvir Bohra (@KVBohra) December 19, 2019
I have a question for the Govt,if any1 could answer
1. What is the need to pass #CAA_NRC and #CAB at such a juncture in times of such #EconomicSlowdown .R country cannot afford 2supportany non Indians,even if they r a minorities in another country https://t.co/9STUqyJh6l
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है और देश के युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मुंबई में भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जो शांतिपूर्ण रहा और बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ भी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं