
विराट कोहली और यजुवेंद्र चहल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
RCB के खिलाड़ी आएंगे नजर
यजुवेंद्र चहल भी होंगे साथ
एबी भी देंगे उनका साथ
'अनुष्का के भाई' ने की धोनी की जमकर तारीफ, वीडियो डालकर किया हैरान
गुरसिमरन और तन्मय ने जब एबी से पूछा कि किस देश का मीडिया कैसा है तो एबी ने जवाब दिया, 'ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सबसे खराब है जबकि इंग्लिश मीडिया काफी चालाक है.' यही नहीं, जब सबसे ज्यादा राउडी क्राउड का नाम लेने की बात आई तो विराट कोहली ने मुंबई का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वहां के ऑडियंस विदेशी खिलाड़ियों को खूब आड़े हाथ लेते हैं. यही नहीं कोहली ने बताया कि एक बार तो एक फैन उन्हें प्लेन में मिला और कहने लगा कि तुम्हें अगले मैच में सेंचुरी मारनी ही होगी. हालांकि वे इस पर थोड़े हैरान हुए थे और स्तब्ध भी रह गए थे. कोहली ने कहा कि एकदम से ऐसा करना कोई आसान भी नहीं है.
'कभी खुशी कभी गम' धोनी की धुआंधार पारी देख ऐसे बदले अनुष्का शर्मा के रंग, Video Viral
अमिताभ बच्चन ने देखा ऐसा फनी वीडियो, शेयर किये बिना नहीं रह पाए
जब उनसे पूछा गया कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या रिएक्शन था तो उन्होंने बताया कि टीम के सभी साथी जहीर खान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और यहां तक कि एमएस धोनी तक इमोशनल हो गए थे. लेकिन मैं चाहकर भी इमोशनल नहीं हो पा रहा था. मेरे एक-दो आंसू भी नहीं निकल पा रहे थे.
Viral Photo: ठंड से ठिठुर रहीं जैकलीन, उधर बनियान में दिखे सलमान खान
तन्मय और गुरसिमरन ने जब तीनों से पूछा कि उनके कमरे में किस खिलाड़ी के पोस्टर लगे थे तो एबी ने छूटते ही 'जॉन्टी रॉड्स' का नाम लिया. जबकि यजुवेंद्र चहल ने शेन वार्न और कपिल देव के नाम लिए. इसी सवाल का मस्ती भरे अंदाज में विराट ने जवाब देते हुए कहा, "आपने मेरा बॉलिंग एक्शन नहीं देखा, मैं क्यों पोस्टर बर्बाद करूंगा कपिल देव का. मेरा बॉलिंग एक्शन तो देखो एक बार...मेरे पास सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के पोस्टर थे." इस सीरीज को इरोज नॉउ पर देखा जा सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं