12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. विक्रांत ने हाल में हुए एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए कुछ एक्टर्स पर कमेंट किया. उनकी इस बात से ऐसा लगता है कि वो सेट पर कुछ एक्टर्स का अनप्रोफेशनल रवैया बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. अनफिल्टर्ड बाय समदीश के लेटेस्ट एपिसोड में बोलते हुए विक्रांत ने इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स के बिहेवियर के बारे में खुलकर बात की जो हर काम छोड़कर रील बनाने पर फोकस करते हैं. इसके अलावा उन्होंने एक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और उनके काम करने के तरीके की तारीफ की.
विक्रांत ने क्या कहा ?
एपिसोड में जब विक्रांत से उन एक्टर्स के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया जो नॉन प्रोफेशनल थे तो एक्टर ने जवाब दिया, "हम इसे अक्सर देखते हैं. कुछ कलाकार सेट पर आते हैं और उनकी पहली प्रायौरिटी रील बनाना और अपलोड करना होती है. मैं उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि शायद मेरी ये स्टेटमेंट वायरल हो जाए. वह जो ऐसा करता है उसे समझ आ जाएगा कि मैं ऐसा किसके लिए कह रहा हूं और मेका मकसद बस यही है. इसलिए किसी का नाम नहीं लूंगा. मैं बातें मुंह पर कह देता हूं और मेरे पास अपने काम के अलावा कुछ नहीं है. मुझे अपने काम से प्यार है और एक्टिंग ही एक ऐसी चीज है जो ओ कर सकता है और यही मेरे लिए सब कुछ है."
फरहान अख्तर पर
इसके बाद विक्रांत ने अपने दिल धड़कने दो के कोस्टार फरहान अख्तर का नाम लिया और कहा कि कैसे वह सेट पर उनके काम करने के तरीके से काफी इंस्पायर्ड हैं. उन्होंने कहा, "मैं असल में उनसे इंस्पायर्ड हूं. उनके जिंदगी में क्या नहीं है? वह जावेद अख्तर के बेटे हैं. दिल धड़कने दो के सेट पर वह एक्टर भी थे, वह प्रोड्यूसर भी थे, फिल्म उनकी बहन जोया अख्तर बना रही थीं लेकिन जब वह शख्स रिहर्सल के लिए आता था तो वह कभी भी स्क्रिप्ट अपने हाथ में नहीं रखता था. उसे अपनी सभी लाइनें याद थीं और यहां तक कि सीन में दूसरे लोगों की लाइनें भी. अगर फरहान अख्तर अपना होमवर्क कर सकता है तो आपको भी ऐसा करना चाहिए अपने आप पर शर्म करो."
विक्रांत मैसी को आखिरी बार विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल में देखा गया था. इसके लिए उन्हें जबरदस्त तारीफ मिली. 12वीं फेल मनोज कुमार शर्मा के जीवन की कहानी है जो बेहद गरीबी से उबरकर आईपीएस अधिकारी बने. फिल्म उनकी जर्नी को उजागर करती है. बताती है कि कैसे उनकी पत्नी, आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी ने उन्हें आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. फिल्म में विक्रांत ने मनोज का रोल किया जबकि मेधा शंकर श्रद्धा के रोल में थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं