डार्लिंग्स में अपने किरदार हमजा को लेकर विजय वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं और देश ही नहीं दुनिया भर से उन्हें लड़कियों के प्रजोजल मिल रहे हैं. एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर उन्हें ऐसे कई प्रपोजल मिले हैं और इसका स्क्रीनशॉट भी उन्होंने शेयर किया. विजय ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया और खुलासा किया कि वह लखनऊ आ चुके हैं, जहां वह मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग करेंगे.
पहले स्क्रीनशॉट में लखनऊ की एक लड़की विजय ने मैसेज किया है. ''हमारे माता-पिता से भी अब हमारी शादी के बारे में बात करो कि तुम यहां आ गए हो. पाकिस्तान के एक अन्य फैन ने विजय को लिखा, "कृपया मेरे माता-पिता से बात करने के लिए पाकिस्तान आएं." उन्होंने जवाब दिया, "मैं लखनऊ के इस शेड्यूल को पूरा करने के तुरंत बाद आऊंगा. मिर्जापुर से पहले यह करूंगा.
एक फैन ने लिखा, "गुजरात सबसे अच्छा है, यहां आओ. बच्चन जी कहते हैं 'कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में (कुछ दिन गुजरात में बिताएं)." विजय को कनाडा से शादी के लिए प्रजोपल मिला है. एक फैन ने उन्हें फ्रांस आने के लिए इनवाइट किया है. उसने लिखा है कि उसकी मां उसका इंतजार कर रही है. विजय ने कहा, "मैं अपने माता-पिता से भी इतना नहीं मिलता." कुछ मेल फैंस ने भी कमेंट्स किए हैं. उनमें से एक ने विजय को मैसेज किया, ''यहां क्या हो रहा है. उन्हें समझाएं कि आप एक एक्टर हैं शादी.कॉम नहीं.''
विजय डार्लिंग्स में एक शराबी पति के रोल में है. फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू भी हैं. फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. मिर्जापुर 3 के अलावा, वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ दहाड़ और करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में दिखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं