विज्ञापन

विजय सेतुपति बॉक्स ऑफिस पर करवाएंगे करोड़ों की बारिश? दो फ्लॉप फिल्म दे चुके डारयेक्टर को अब महाराजा का सहारा

विजय सेतुपति को आखिरी बार विदुथलाई: पार्ट 2 में देखा गया था और उनकी आने वाली फिल्मों की लाइनअप है. वह अगली बार रुक्मिणी वसंत, योगी बाबू और अन्य के साथ ऐस में काम करेंगे. एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ट्रेन के लिए डायरेक्टर मैसस्किन के साथ भी काम कर रहे हैं.

विजय सेतुपति बॉक्स ऑफिस पर करवाएंगे करोड़ों की बारिश? दो फ्लॉप फिल्म दे चुके डारयेक्टर को अब महाराजा का सहारा
विजय सेतुपति का नया धमाका
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर पुरी जगन्नाथ ने हाल ही में विजय सेतुपति के लीड रोल वाली आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट करके फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है. जगन्नाथ ने उगादी के अवसर पर यह बड़ी अनाउंसमेंट की. आने वाली मल्टी लैंग्वेज फिल्म को बड़ी कमर्शियल सक्सेस मिलने की उम्मीद है और इसे प्रोड्यूस पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर अपनी प्रोडक्शन कंपनी पुरी कनेक्ट्स के तहत कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने रविवार को ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की. पोस्ट में जगन्नाथ और विजय की कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शामिल थी. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, "#उगादी के इस शुभ दिन पर. एक सनसनीखेज कोलैब के साथ एक रोमांचक नए चैप्टर की शुरुआत."

कैप्शन में आगे लिखा था, "शानदार डायरेक्टर #पुरी जगन्नाथ और पावरहाउस परफॉर्मर, मक्कलसेल्वन @actorvijaysethupathi सभी भारतीय भाषाओं में एक मास्टरपीस के लिए एक साथ आए हैं."

मेकर्स ने आगे बताया कि वे जून में शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने लिखा, "इस जून में शूटिंग शुरू होगी.#PuriSethupathi जल्द ही रोमांचक अपडेट के साथ शुरू होगी." इस बीच फिल्म और इसके कलाकारों के बारे में और जानकारी सीक्रेट रखी गई है.

पुरी जगन्नाथ की पिछली दो तेलुगु फिल्में, डबल आईस्मार्ट और लाइगर, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और उन्हें नेगेटिव रिव्यू मिले. हालांकि विजय सेतुपति के साथ उनकी आने वाली फिल्म दर्शकों के साथ अपना कनेक्शन फिर से हासिल करने के लिए अहम है.

इस बीच विजय को आखिरी बार विदुथलाई: पार्ट 2 में देखा गया था और उनकी आने वाली फिल्मों की लाइनअप है. वह अगली बार रुक्मिणी वसंत, योगी बाबू और अन्य के साथ ऐस में काम करेंगे. एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ट्रेन के लिए डायरेक्टर मैसस्किन के साथ भी काम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com