हाल ही में पुष्पा: द राइज में अपने स्पेशल सॉन्ग से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस समांथा रूथ का आज जन्मदिन है. उन्होंने आज अपना जन्मदिन एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ मनाया. विजय ने ट्विटर के जरिए सैम को जन्मदिन की बधाई दी. विजय ने एक वीडियो भी शेयर किया, वीडियो को कश्मीर में शूट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि विजय ने उन्हें बर्थडे सरप्राइज दिया है. उन्होंने समांथा के साथ एक प्रैंक किया है और फिर बर्थडे विश किया है.
Happy Birthday @Samanthaprabhu2 ❤️
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) April 28, 2022
Wishing you full happiness 😊
Let's make a love story now :)
Love and hugs,
Vijay. https://t.co/5mEfpp4Wws
समांथा भी इस अचानक मिले बर्थडे सरप्राइज से हैरान रह जाती हैं औऱ फिर खुश होकर केक काटती हैं. पहले से ही समांथा को उनके खास दिन पर कई स्टार्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इनमें साई धर्म तेज, नंदिनीरेड्डी, रकुलप्रीत सिंह, काजल, कीर्तिसुरेश, हंसिका, रश्मिका, तृषा, कंगना रनौत, वरुण धवन, वेनेला किशोर, उपासना और कई अन्य ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि फिलहाल समांथा और विजय कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में विजय देवरकोंडा के अपोजिट समांथा हैं. इससे पहले विजय और समांथा ने सावित्री के जीवन पर आधारित एक फिल्म में काम किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु फिलहाल विग्नेश शिवन की काथु वकुला रेंदु काधल में दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उनके पास यशोदा और विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म है.
इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं