'लाइगर' के नए पोस्टर ने मचाया धमाल, विजय देवेराकोंडा को न्यूड देख करण जौहर बोले- रोज-रोज ऐसे तोहफे नहीं मिलते 

लाइगर के इस नए पोस्टर में विजय देवेराकोंडा न्यूड दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने शरीर को केवल कुछ गुलाब के फूलों से ढंका हुआ है.

'लाइगर' के नए पोस्टर ने मचाया धमाल, विजय देवेराकोंडा को न्यूड देख करण जौहर बोले- रोज-रोज ऐसे तोहफे नहीं मिलते 

लाइगर का नया पोस्टर रिलीज

नई दिल्ली :

साउथ के मशहूर हीरो विजय देवेराकोंडा काफी समय से अपनी फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में थे. इस फिल्म का इंतजार फैन्स को कब से है. करण जौहर, चार्मी कौर और पुरी जगन्नाथ के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में विजय एक किक-बॉक्सर के रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में रिलीज हो रही है, जिसे डबिंग के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. ऐसे में लाइगर का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें विजय देवेराकोंडा का लुक देखने लायक है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया है. 

लाइगर के इस नए पोस्टर में विजय देवेराकोंडा न्यूड दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने शरीर को केवल कुछ गुलाब के फूलों से ढंका हुआ है. पोस्टर पर लाइगर की टैगलाइन 'साला क्रॉसब्रीड' लिखा हुआ देखा जा सकता है. लाइगर के पोस्टर पर विजय का लुक देखकर यह लाइन उन पर बिलकुल सटीक बैठती दिख रही है. पोस्टर में विजय की शानदार बॉडी देख फैन्स हैरान हो गए हैं. विजय ने अपने हाथों में गुलाब का गुलदस्ता तो पकड़ा ही है, साथ ही उनके हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स भी दिखाई दे रहे हैं. यानी पोस्टर में विजय का रोमांटिक और फाइटर साइड, दोनों देखने को मिल रहा है.

करण जौहर, जो कि लाइगर के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विजय देवेराकोंडा के इस नए पोस्टर को शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. करण जोहर ने लिखा है, "रोज रोज ऐसे तोहफे नहीं मिला करते". करण जौहर के इस कमेंट पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं सारा अली खान ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए राइम करता हुआ एक बड़ा ही फनी कैप्शन लिखा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com