बॉलीवुड के नए एक्शन किंग बने विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाए हुए हैं. इस फिल्म ने अभी तक 30 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. विद्युत जामवाल ने इसी बीच एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजार में अचानक शेर आ जाता है फिर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. जय राकेश कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया था, जिसे विद्युत जामवाल ने शेयर किया.
धर्मेंद्र ने मेथी का पराठे खाते हुए दिखाया अपना बंगला, बोले- एक दिन ये सब...देखें Video
Creative https://t.co/3wRi65qlMx
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) 6 दिसंबर 2019
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: :"क्रिएटिव." इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने वर्कआउट से संबंधित एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वह एक डंडे के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में भी उनकी एनर्जी देखने लायक थी. अपने इन फिटनेस वीडियो के जरिए विद्युत जामवाल न केवल लोगों के लिए नया चैलेंज लेकर आते है, बल्कि फिटनेस का भी बखूबी उदाहरण पेश करते हैं.
जरीन खान ने खुले मैदान में यूं दौड़ाई बुलेट, देखते रह गए बॉडीगार्ड्स- देखें Video
जम्मू में जन्मे विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक बेहतर एक्टर के साथ ही लाजवाब मार्शल आर्टिस्ट और स्टंट परफोर्मर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड और कॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल के दो गाने तुम्हे दिल्लगी और गल बन गई भी काफी हिट हुए थे. इन सबके अलावा फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए विद्युत जामवाल को जी सिने अवॉर्ड, आइफा और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं