
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तुम्हारी सुलु के हिट होने से खुश हैं विद्या बालन
विद्या ने कहा, मेरे लिए गर्व की बात
'शादीशुदा के बाद भी हिट हो सकती हैं फिल्में'
पढ़ें: Box Office Collection: चल गया ‘तुम्हारी सुलु’ की नॉटी आवाज का जादू, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़ रु
फिल्म के हिट होने पर वह काफी उत्सुक हैं और इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इससे पहले मैंने जो फिल्में की थीं वे शायद दर्शकों से जुड़ नहीं पाई थीं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व की बात है. मेरे अंदर जो कलाकार है वह मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मेरे अंदर की विवाहित महिला.
VIDEO: आज के दौर की फिल्म लगती है 'तुम्हारी सुलु'
उन्होंने आगे कहा कि पुरानी असफलताओं से उन्हें यह सबक मिला है कि सफलता मिलने तक प्रयास करना चाहिए. विद्या को फिल्म में सुलोचना का किरदार निभाने के लिए हाल ही में पुरस्कार प्रदान किया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि पुरस्कार उन्हें हमेशा से प्रोत्साहित करते रहे है और उन्हें यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं आती कि उन्हें जीतने में आनंद आता है.
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं