विज्ञापन

विद्या बालन की परिणीता फिर हो रही रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- 20 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं

पिछले दो दशकों की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में से एक परिणीता अब नए रंग और भावनाओं के साथ बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है.

विद्या बालन की परिणीता फिर हो रही रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- 20 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं
फिर से रिलीज हो रही विद्या बालन की परिणीता
नई दिल्ली:

पिछले दो दशकों की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में से एक परिणीता अब नए रंग और भावनाओं के साथ बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है. फिल्म को प्रतिष्ठित प्रसाद फिल्म लैब्स द्वारा शानदार 8K रिज़ॉल्यूशन में बहाल किया गया है, जो इसकी समृद्ध दृश्यात्मकता और भावपूर्ण कहानी को नई पीढ़ी के सामने दोबारा जीवंत करेगा. इस खास मौके को चिह्नित करते हुए एक नया ट्रेलर भी जारी किया गया है, जो फिल्म की कालातीत सुंदरता, आत्मीय संगीत और पुराने ज़माने की सादगी को खूबसूरती से सामने लाता है. ट्रेलर ने पहले से ही फिल्म प्रेमियों के दिलों को छू लिया है. यह उस जादू की झलक देता है जिसने परिणीता को एक सच्चा क्लासिक बना दिया.

फिल्म के ट्रेलर को लेकर विद्या बालन ने कहा, "मुझे याद है जब पहली बार ‘पियू बोले' सुना था, तभी समझ आ गया था कि ये कुछ खास है. उसमें एक मासूमियत थी, जो शायद उस समय मेरी खुद की भावना से जुड़ी थी. नई, थोड़ी अनजान, और चुपचाप आशावादी. आज जब ट्रेलर देखा, वो धुन सुनकर इतने सारे पल याद आ गए… (दादा) प्रदीप दा का मॉनिटर के पीछे से चिल्लाकर सीन समझाना, हर भावनात्मक पल को खुद करके दिखाना…और उनका मेरे सीन में महिला की तरह चलना. मैं हंसते हुए कहती थी, ‘दादा, मुझे चलना सिखाने की जरूरत नहीं है!'… हाहाहा… मुझे लगता है मैं कैमरे को लेकर सजग ही नहीं थी, बस उन पलों को जी रही थी. इससे सुंदर डेब्यू मैं मांग भी नहीं सकती थी. वो पहली बार की मासूमियत…परिणीता उसी से भरी है, क्योंकि ये कई लोगों के लिए भी पहला था. और वो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा".

संजय दत्त ने कहा, "गिरीश मेरा पहला बंगाली किरदार था, और मुझे उसे निभाकर बहुत खुशी हुई. मुझे बंगाली संस्कृति बहुत पसंद है. गिरीश बाहर से शांत था, लेकिन अंदर बहुत कुछ चल रहा था. उस लेयरिंग से मैं जुड़ पाया. प्रदीप दादा हमेशा साथ थे, हर सीन को लेकर उनकी गाइडेंस बहुत मजबूत थी. मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और मिस करता हूं. विनोद जी ने जब ये फिल्म ऑफर की, तो मुझे बेहद खुशी हुई. हमारे बीच एक सफल और पारिवारिक रिश्ता रहा है. कुछ सीन आज भले ही सरल लगें, लेकिन उन्हें निभाना आसान नहीं था. ट्रेलर देखकर 20 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं. परिणीता कभी सिर्फ एक और फिल्म नहीं थी. इसे बहुत प्यार और समर्पण से बनाया गया था. इसलिए दो दशकों बाद भी ये फिल्म सबके दिल में जिंदा है".

परिणीता का यह विशेष बहाल संस्करण पूरे भारत के चुनिंदा PVR INOX सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 से एक सप्ताह के लिए फिर से प्रदर्शित किया जाएगा. यह सीमित अवधि की रिलीज पुराने दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगी और नई पीढ़ी को इस सिनेमाई क्लासिक को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने का सुनहरा मौका देगी. वो भी अब तक की सबसे बेहतरीन गुणवत्ता में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com