विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2020

विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का टीजर हुआ रिलीज, भारत की ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली गणितज्ञ पर आधारित है फिल्म

एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की महान गणितज्ञ पर बनीं फिल्म 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi Teaser)' का आज टीजर रिलीज हुआ है.

विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का टीजर हुआ रिलीज, भारत की ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली गणितज्ञ पर आधारित है फिल्म
विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)' का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi Teaser)' का आज टीजर रिलीज हुआ है. यह फिल्म महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की अद्भुत प्रतिभा को दर्शाती नजर आएगी. 'शकुंतला देवी' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त करने वाली आकर्षक गणितज्ञ, शकुंतला देवी की भूमिका में विद्या बालन (Vidya Balan) इस बायोपिक में पहले कभी नहीं देखे गए सफर से रूबरू करवाती नजर आएंगी. शकुंतला देवी को लेकर कहा जाता है कि वह कैलकुलेटर से भी तेज थी और उनका दिमाग ह्यूमन-कंप्यूटर जैसा चलता था. 


बता दें, फिल्म 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)' का ट्रेलर 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. शकुंतला देवी को अनु मेनन द्वारा निर्देशित किया गया है और इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा किया गया है. 15 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. वही, भारत में प्राइम सदस्य और दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में जनता 31 जुलाई से यह फिल्म देख सकते हैं. 'शकुंतला देवी' प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शो और फिल्मों में शामिल होगी. 

इनमें भारतीय फिल्म गुलाबो सीताबो (Gulabo Sitabo), पोनमगल वंधल और पेंग्विन, भारतीय निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज जैसे कि ब्रीद: इन टू द शैडोज़, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी- अजादी के लिये, चार और शॉट्स प्लीज सीजन 1 और 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज सीजन 1 और 2, एवं मेड इन हेवेन शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com