पिछले साल फिल्म 12वीं फेल ने देशभर में काफी सुर्खियां बटोरीं. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. 12वीं फेल की कहानी ने हर किसी के दिल को छूआ है. ऐसे में बहुत से लोगों की राय थी कि इस फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहिए था. विधु विनोद चोपड़ा ने इस बारे में अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें कई लोगों ने कहा कि विक्रांत मैसी अभिनीत उनकी फिल्म 12वीं फेल को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऑस्कर में भेजना चाहिए था.
गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के तीसरे दिन शुक्रवार को निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा से 1989 में आई उनकी फिल्म परिंदा पर चर्चा करते हुए पूछा गया कि थ्रिलर को राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों नहीं मिलता, तो उन्होंने जवाब दिया, आप राष्ट्रीय पुरस्कारों को बहुत अधिक महत्व दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे लोग उनसे कह रहे हैं कि उनकी 2023 की फिल्म 12वीं फेल 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहतर है.
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, 'क्या मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि हॉलीवुड के लोगों सहित कई लोगों ने मुझसे कहा है कि 12वीं फेल को ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए था, न कि जो भी हुआ.' इसके बाद उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या वे उनसे सहमत हैं, उन्होंने कहा, 'हां या ना कहें, क्या मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई. इसलिए कृपया (पुरस्कारों को) इतना महत्व न दें. पुरस्कार इंडस्ट्री से बाहर के लोगों के लिए हैं जो आपको भगवान जाने किन कारणों से पहचानते हैं. इसलिए कृपया परेशान न हों'. इसके अलावा उन्होंने और भी ढेर सारी बातें की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं