विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

VIDEO: 19 की है ये एक्ट्रेस, कराटे में ब्लैक बेल्ट, तलवारबाजी में माहिर, स्टेज पर साड़ी में ऐसे चलाया नानचक हैरान रह गए पुष्पा के मेकर्स

VIDEO: वीडियो में नजर आ रही ये एक्ट्रेस मार्शल आर्ट में माहिर है और इसकी आने वाली फिल्म में ये एक्शन के साथ ही इमोशंस का भी छौंक लगाती नजर आएगी.

VIDEO: 19 की है ये एक्ट्रेस, कराटे में ब्लैक बेल्ट, तलवारबाजी में माहिर, स्टेज पर साड़ी में ऐसे चलाया नानचक हैरान रह गए पुष्पा के मेकर्स
VIDEO: 19 साल की इस एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब हो रहा वायरल
Instagram
नई दिल्ली:

उम्र 19 साल. कराटे में ब्लैक बेल्ट. केरल की पारंपरिक मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु में पारंगत. तलवार चलाने में माहिर. केरल के पारंपरिक वाद्ययंत्र चेंड को बजाने में बेजोड़. लॉ की स्टूडेंट और अब जानी-मानी एक्ट्रेस. हम यहां बात कर रहे हैं उस टैलेंटेड एक्ट्रेस की जिसकी अगली फिल्म पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स के साथ आ रही है. पिछले कुछ समय से अपने एक्टिंग स्किल्स के दम पर इसने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है और इनका लेटेस्ट वीडियो देखकर तो पुष्पा के मेकर्स तक हैरान रह गए. ये एक्ट्रेस हैं अनंतिका सनिलकुमार की.

अनंतिका सनिलकुमार की अगली फिल्म '8 वसंतालू' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वह इमोशन के साथ ही एक्शन का छौंक भी लगाती नजर आएंगी. '8 वसंतालू' का निर्देशन फणींद्र नरसेट्टी ने किया है. फिल्म में अनंतिका सनिलकुमार के साथ सुमंत निट्टूरकर और रवि तेजा दुग्गीरला भी नजर आएंगे.

अनंतिका सनिलकुमार ने 17 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अनंतिका केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं. उनकी उम्र 19 साल है और अभी तक वे रजनीकांत की लाल सलाम, रेड (2023) और मैड (2023) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अनंतिका एक सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर भी हैं. अनंतिका ने कोरोना महामारी के दिनों में इंस्टाग्राम पर रील्स डालनी शुरू की थी. कॉन्टेंट फैन्स को पसंद आया और उन्हे फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com