अक्षय कुमार और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का जबरदस्त एक्शन से भरा ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. ट्रेलर के बाद अब फिल्म का नया गाना भी रिलीज किया जा चुका है, जो बहुत ही जल्द लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. अपने इस नए गाने पर रील क्रिएट कर कृति सेनन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रहे हैं.
कृति ने शेयर किया वीडियो
फिल्म बच्चन पांडे का गाना 'सारे बोलो बेवफा', हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में अक्षय और कृति जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नए गाने पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. वीडियो में रेड साड़ी में सबसे पहले जैकलीन फर्नांडिस झूमती हुई नजर आती हैं, फिर अरशद वारसी और कृति सेनन भी गाने के बोल गाते दिखते हैं, वीडियो के अंत में अक्षय कुमार सफेद रंग की शर्ट पहने थिरकते नजर आ रहे हैं, फिर ये सभी स्टार्स एक साथ इस गाने पर डांस करते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'सारे बोलो बेवफा क्या आप भी इस गाने पर ट्रिपिंग कर रहे हैं?'.
'बच्चन पांडे' में दिखेंगे ये सितारे
फिल्म में इस गाने में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार अपनी गैंग के साथ किसी की शादी में एंट्री करते हैं और वहां जबरदस्त डांस करते हैं. गाने के बीच वो गोलियां चलाते भी दिख रहे हैं. वहीं कृति सेनन हाथ में कैमरा लिए डांस करती नजर आती हैं. अरशद वारसी को भी इस गाने में देखा जा सकता है. बता दें कि फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं जबकि कृति सेनन एक डायरेक्टर बनी हैं जो अक्षय पर फिल्म बनाना चाहती हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और संजय मिश्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं