जॉन अब्राहम एक बार फिर अपने जोश से भरे एक्शन मोड में वापस आ गए हैं. हालांकि इस बार एक्टर दमनकारी व्यवस्था के खिलाफ न्याय की मांग करने वाली शरवरी के गुरु यानी मेंटॉर के रोल में हैं. 1 अगस्त को रिलीज हुआ वेदा का ट्रेलर सिर्फ खून-खराबे और बड़े-से-बड़े एक्शन सीक्वेंस से कहीं बढ़कर है. ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है जो भगवद गीता से भगवान कृष्ण की पंक्तियां पढ़ते हैं. जबकि उनके किरदार को गुंडों के साथ हाथापाई करते हुए दिखाया गया है. वो कहते हैं, “जब-जब अधर्म बढ़ेगा मैं धर्म की रक्षा करूंगा.”
अभिषेक बनर्जी के किरदार को ग्रामीणों पर अत्याचार करते हुए दिखाया गया है क्योंकि वह कहता है, “मैं जाति व्यवस्था में विश्वास करता हूं और उसका पालन करता हूं.” शरवरी का किरदार कहता है, “अगर जाति व्यवस्था ही सब कुछ है तो इस देश में कानून और संविधान की क्या जरूरत है.”
जब गांव वाले रक्षक के लिए प्रार्थना करते हैं तो शरवरी (वेदा) 11 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिक मेजर अभिमन्यु कंवर की मदद मांगती है जिन्हें अपने सीनियर्स के ऑर्डर ना मांगने के लिए कोर्ट मार्शल किया गया था. अभिमन्यु, वेदा को मार्शल आर्ट और मुक्केबाजी सिखाता है क्योंकि वह भेदभाव के खिलाफ लड़ना चाहती है. उसे अपने गुरु से सपोर्ट मिलता है लेकिन सामाजिक न्याय के लिए लड़ना उसके ऊपर है. जॉन और शरवरी के कई धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की झलकियां हैं.
फिल्म में महाभारत से कई रूपक लिए गए हैं जैसे भगवान कृष्ण का अर्जुन से रिश्ता और जॉन के किरदार के लिए अभिमन्यु नाम का इस्तेमाल. फिल्म में जॉन की प्रेमिका के रोल में तमन्ना भाटिया और डांस सीक्वेंस में मौनी रॉय की झलक भी दिखाई गई है. वेदा का जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को डायरेक्ट निखिल आडवाणी ने किया है और यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं