कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकार भी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं. हाल ही में कोरोनावायरस को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ज्योतिष ज्ञान साझा किया, जिसपर 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के राइटर वरुण ग्रोवर (Varun Grover) बिग बी पर भड़के नजर आए. इतना ही नहीं, वरुण ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को शर्मनाक बताया, साथ ही अमिताभ बच्चन को जिम्मेदार बनने की भी सलाह दी है. बता दें कि वरुण ग्रोवर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Shameful superstitions propaganda coming from a person with such huge reach. And we have learned to let go of besharmi of many of our celebs but this is DANGEROUS too. Indian lives are at stake here and you need to be more responsible.
— वरुण 🇮🇳 (@varungrover) March 23, 2020
वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ज्योतिष ज्ञान पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "शर्मनाक, यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी पहुंच काफी है. और हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें, लेकिन यह काफी खतरनाक है. भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है." वहीं, अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "यह ज्ञान दिया जा रहा है कि 22 मार्च को 5 बजे अमावस्या के दिन, महीने का सबसे काला दिन, वायरस, बैक्टीरिया और बुरी ताकतें अपने सबसे ज्यादा प्रभाव में होगीं. ताली और शंख की कंपन से इस वायरस की पोटेंसी कम या नष्ट हो जाएगी. चांद नए नक्षत्र 'रेवती' में प्रवेश करेगा. संचयी कंपन रक्त प्रवाह को बेहतर करेगा."
T 3479 - AN OPINION GIVEN :
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2020
5 pm ; 22nd Mar, 'amavasya', darkest day of month ;virus, bacteria evil force at max potential & power !
Clapping shankh vibrations reduce/ destroy virus potency
Moon passing to new 'nakshatra' Revati.
cumulative vibration betters blood circulation pic.twitter.com/a93Xegf7Ib
बता दें कि कोरोनावायरस से भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 415 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं. इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं