विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

डांडिया के साथ 'जुड़वा 2' की टीम कर रही है कुछ ऐसा प्रमोशन

इस फिल्म में वरुण धवन राजा और प्रेम के सदाबहार किरदार में नजर आएंगे और जैकलिन और तापसी, उन भूमिकाओं में होंगी जो पहली फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा ने निभाईं थीं.

डांडिया के साथ 'जुड़वा 2' की टीम कर रही है कुछ ऐसा प्रमोशन
नई दिल्‍ली: इन दिनों देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है. ऐसे में वरुण धवन अपनी दोनों हीरोइनों यानी तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज के साथ इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जुड़वा 2' के प्रमोशन के लिए कई पांडालों में घूम रहे हैं. रविवार को वरुण और तापसी अहमदाबाद में गरबा करते नजर आए. इससे एक दिन पहले यह इन दोनों के साथ जैकलीन भी थीं और यह तीनों मुंबई के एक डांडिया पांडाल में गायिका फाल्‍गुनी पाठक के साथ स्‍टेज पर मस्‍ती करते नजर आए. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'जुड़वा 2' में वरुण धवन डबल रोल में नजर आने वाले हैं और यह फिल्‍म दशहरे पर रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्‍म की टीम नवरात्रि पंडालों में धूम मचाती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: Video: वरुण धवन की हीरोइन से सलमान खान ने कहा, 'चलती है क्‍या 9 से 12... '
 

यह भी पढ़ें: OMG! क्रिकेट के 'दादा' सौरव गांगुली ने वरुण धवन के साथ लगाए ठुमके

मुंबई के बोरीवली इलाके में आयोजित होने वाले फाल्गुनी पाठक के गरबा रास में धूम मचाई थी. 'जुड़वा 2' 1997 में आई सलमान खान अभिनीत 'जुड़वा' का सीक्‍वेल है और यही कारण है कि पूरे 20 साल बाद आ रही इस फिल्‍म को सलमान खान भी प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन राजा और प्रेम के सदाबहार किरदार में नजर आएंगे और जैकलिन और तापसी, उन भूमिकाओं में होंगी जो पहली फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा ने निभाईं थीं.

आप भी देखें 'जुड़वां 2' की टीम की यह मस्‍ती.
 
 

Tan tana tan #judwaa2 with twenty thousand people in Mumbai #navratri nights

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on


 
 

With falguni pathak made her sing my favourite song chudi jo khanka #judwaa2

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on


 
 

We thrive on this Thank You! We shall meet u all in theatres on 29 September 2017 #Judwaa2

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on


 
 

If it's a dandiya night it's got to be with @falgunipathak12 #DandiyaQueen #Judwaa2gang #September29 #6daystogo

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on


'जुड़वा 2' को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है. यह फिल्‍म साल 1997 में आई 'जुड़वां' का सीक्‍वेल है. 'जुड़वां' में सलमान खान ने डबल रोल निभाया था और उनके साथ करिश्‍मा कपूर और एक्‍ट्रेस रंभा नजर आई थीं. उस फिल्‍म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. 'जुड़वां 2' में वरुण धवन डबल रोल में नजर आएंगे और उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी.


VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू: 'हसीना पारकर' की कहानी है कमजोर

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com