
'जुड़वां 2' बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जुड़वां-2’ देखते समय ध्यान रखिएगा इन गलतियों का
कमजोर कहानी पर फिल्म की गलतियां साफ नजर आती है
हेलमेट पहन गुड़ों से बचकर या रेस में भाग रहे हैं वरुण?
पढ़ें: 'जुड़वां 2': वरुण धवन की फिल्म ने पहले ही दिन कर ली शानदार कमाई
Mistake No. 1
वरुण धवन की मम्मी प्रेग्नेंट होती तो जिस तरह का उनका पेट दिखाया गया है, उसे देखकर हंसी आती है क्योंकि साफ नजर आता है कि उन्हें पिलो के जरिये प्रेग्नेंट बनाया गया है, और इस कमी को सीन में आसानी से पकड़ा जा सकता है.
Mistake No. 2
वरुण धवन डॉक्टर अली असगर से बात कर रहे होते हैं और दूसरी तरह दूसरा वरुण फाइट कर रहा होता है. इस तरह राजा किसी को टक्कर मारता है तो प्रेम भी डॉक्टर को टक्कर मारता है. यहां साफ नजर आता है कि वरुण ने डॉक्टर के सिर से सिर नहीं टकराया है, बल्कि वे साइड से अपना सिर लेकर निकल गए हैं. ये बात एक झटके में नजर आ जाती है.
पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान के साथ उनके 'जुड़वां' पार्टनर वरुण धवन ने की जमकर मस्ती
Mistake No. 3
वरुण धवन जब भी डबल रोल में आते हैं तो यह बात समझ आ जाती है कि वरुण धवन के लिए ये रोल करना काफी मुश्किल रहा है क्योंकि उनके एक्सप्रेशंस और निगाहें दूसरे वाले वरुण पर सही से नहीं टिक पाती हैं यानी लोचा साफ दिखता है. साफ पता चल जाता है कि कहीं पर निगाहें और कहीं पे निशाना जमा रहे हैं वरुण.
Mistake No. 4
एक सीन में वरुण गुंडों से बचकर भाग रहे होते हैं. वे डॉक्टर की साइकिल लेकर भाग जाते हैं. वे साइकिल लेकर भागते हैं लेकिन अगले ही सीन में उनके सिर पर हेलमेट भी लगा नजर आता है. वे गुंडों से बचकर भागे थे न कि किसी रेस में हिस्सा लेने गए थे. जो उन्हें हेलमेट पहनने का समय भी मिल गया.
VIDEO: टीम 'जुड़वां-2' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं