25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की बेबी जॉन ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें सलमान खान का कैमियो भी फैंस को देखने को मिला. इसी बीच वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को एक और तोहफा दिया है, जो थी उनकी फैमिली फोटो. खास बात यह है कि इस फोटो में पहली बार उनकी बेटी लारा धवन की भी झलक देखने को मिली. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है.
पोस्ट में क्रिसमस ट्री के सामने वरुण धवन हाथ में अपने डॉग को लिए और उनकी पत्नी नताशा बेटी लारा को गोद लिए हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, मैं मेरे बेबीज के साथ. मैरी क्रिसमस. इस फोटो में लारा का चेहरा भले ही एक्टर ने हार्ट इमोजी के साथ छिपाया हो. लेकिन फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बहार लग गई है.
गौरतलब है कि साल 2021 में नताशा दलाल से शादी करने के बाद जून 2024 में पिता बने वरुण धवन ने कौन बनेगा करोड़पति में शिरकत की थी. जहां वह सीरीज सिटाडेल को प्रमोट करने पहुंचे था. जहां वरुण धवन से बिग बी ने पूछा कि यह दीवाली उनके लिए स्पेशल होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं. इस पर जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा, हमने उसका नाम लारा रखा है. मैं उससे कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं. जैसा कि आपने कहा सब कुछ बदल जाता है जब बच्चा घर आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं