
1997 में आई सलमान खान स्टारर 'जुड़वां' की रीमेक है 'जुड़वां 2'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
8 दिन में 'जुड़वां 2' ने कमाए 102.23 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड कमाई पहुंची 157.69 करोड़ रु.
'जुड़वां' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके डेविड-साजिद
पढ़ें: Bollywood Quiz: यदि हैं 'जुड़वां' वरुण के फैन तो दें इन सवालों के जवाब....
इस कॉमेडी फिल्म में वरुण ने 1997 में आई 'जुड़वां' में सलमान खान द्वारा निभाए गए प्रेम और राजा के प्रतिष्ठित किरदार को दोबारा जीवंत किया है, जबकि जैकलीन और तापसी पन्नू ने करिश्मा कपूर और राधा का किरदार निभाया है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में कहा, "सिर्फ आठ दिनों में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना 'जुड़वा-2' के लिए एक बेहतरीन उपलब्धि है! और यह सिर्फ इस फिल्म के लिए दर्शकों के भारी प्यार और इस देश के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार वरुण धवन की वजह से ही संभव हुआ है."
पढ़ें: 'जुड़वां 2' देखने से पहले जान लें फिल्म की ये Funny Mistakes
सिंह ने कहा, "हम साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन को बधाई देते हैं, जिन्हें भारतीय दर्शकों की नब्ज का पता है. हम फॉक्स स्टार स्टूडियो में काफी खुश हैं कि इस साल 'जॉली एलएलबी-2' के बाद हमारी दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. यह हमारी सामग्री विकल्पों में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है."
नाडियाडवाला ने कहा कि उन्हें फिल्म की सफलता के बारे में 'हमेशा से ही आश्वस्त' थे. बता दें, डेविड धवन और साजिद नाडियाडवाला इससे पहले 'जुड़वां' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं