
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरुण धवन ने खिलाया समोसा
को-एक्टर बनिता संधू ने खाया
फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग पूरी
इस बार अप्रैल में आ रहा है 'अक्टूबर', लेकिन ऐसा क्यों? Video देखकर खुद समझें
बता दें कि इस लव-स्टोरी को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. 'अक्टूबर' में वरुण धवन के साथ नई नवेली एक्ट्रेस बनिता संधू नजर आएंगी. फिल्म को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है, और फिल्म का आखिरी शूट को मनाली में अंजाम दिया गया.
फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. हाल ही में वरुण धवन ने एक वीडियो भी अपलोड किया था. जिसमें यह दिखाया गया था कि कैलेंडर जनवरी से शुरूआत होती है और फरवरी-मार्च के बाद सीधे अक्टूबर आ जाता है.
वरुण धवन ने सिर्फ 38 दिन में खत्म कर दी इस फिल्म की शूटिंग, 13 अप्रैल को होगी रिलीज
बनिता संधू को फिल्म में लेने के बारे में शूजित ने कहा, लव स्टोरी में हमेशा नई जोड़ी देखना मजेदार होता है क्योंकि यह एकदम नई तरह की कैमिस्ट्री होती है. यही वजह है कि मैंने वरुण के अपॉजिट नए चेहरे को चुना. वे मेरे साथ एक विज्ञापन में पहले भी काम कर चुकी हैं.
VIDEO: नए पैकेट में पुराना माल है वरुण धवन की 'जुड़वां-2'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं