विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

अकेले हैं तो क्या गम है, ओटीटी पर मौजूद इन फैंटास्टिक फिल्मों को देखकर मनाएं वैलेंटाइ डे

वैलेंटाइन डे पर कोई प्लान है तो बहुत अच्छा अगर प्लान नहीं है या सिंगल हैं तो ओटीटी पर देख डालिए ये फिल्में.

अकेले हैं तो क्या गम है, ओटीटी पर मौजूद इन फैंटास्टिक फिल्मों को देखकर मनाएं वैलेंटाइ डे
क्वीन में कंगना रनौत लीड रोल में थीं.
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद खास होता है. आमतौर पर इस मौके पर लोग अपने लव्ड वन्स के साथ बाहर जाने का प्लान कर लेते हैं लेकिन अगर आपका कोई प्लान नहीं हैं या आप सिंगल हैं तो फिर टेंशन किस बात की. बाहर जाने की झंझट छोड़िए पॉपकॉर्न लेकर टीवी के सामने बैठिए और ओटीटी या यूट्यूब पर देख डालिए ये फिल्में. टाइम पास भी हो जाएगा और खर्चा भी नहीं होगा. 

दिल चाहता है
सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना की ये फिल्म हर किसी की ऑल टाइम फेवरेट लिस्ट में शामिल है. ये तीन बचपन के दोस्तों की कहानी है जो कॉलेज से पास होकर कुछ बनने के लिए निकलते हैं. इन तीनों की जिंदगी में अलग-अलग तरह से प्यार आता है. जिसके बाद उनकी रिश्तों को लेकर सोच काफी बदल जाती है. इसे आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम दोनों पर देख सकते हैं.

क्वीन
कंगना रनौत की ये फिल्म मजेदार है. वह मंगेतर से धोखा खाने के बाद अकेले ही हनीमून पर चली जाती हैं. विदेश जाकर वो नई चीजें सीखती हैं और नए दोस्त भी बनाती हैं. घूमकर इंडिया वापस आने के बाद क्वीन पूरी तरह बदल चुकी होती हैं. वहां उन्हें अपनी पहचान मिलती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बैंगलोर डेज
ये फिल्म तीन कजिन्स की कहानी है. जो किसी कारण से बैंगलोर जाते हैं. फिल्म इन तीनों भाइयों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया है कि कैसे दोस्त और फैमिली हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ रहती है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

डियर जिंदगी
आलिया भट्ट की डियर जिंदगी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो पर्सनल लाइफ में उतार चढ़ाव देखती है. अपनी परेशानियों से अकेले लड़ती है और उससे बाहर भी आती है. फिल्म में शाहरुख खान अपनी प्रॉब्लम्स से लड़ने में आलिया भट्ट की मदद करते हैं. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com