उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) गुरुवार सुबह जब केस की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थीं तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुी है. अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता 60-70 फीसदी जल गई है. अपने साथ हुई इस घटना में पीड़िता ने पांच आरोपियों के नाम बताए. पीड़िता को लखनऊ से एयर लिफ्ट कराकर दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर चारों तरफ आक्रोश है. हाल ही में इस मुद्दे पर खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Shocking!! One more atrocity..Rape victim burnt alive #Unnao on her way to the court. If only the culprits were prosecuted in time this could've been stopped. When will it stop????????? @PMOIndia @narendramodi @UPGovt @myogiadityanath https://t.co/5gWpFvUuch
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 5, 2019
अपने ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी संबोधित किया है. अपने ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, "चौंकाने वाला!! एक और अत्याचार, रेप पीड़िता अदालत जाने के रास्ते में ही जला दी गई. अगर समय रहते ही दोषियों पर कार्रवाई की गई होती तो इसे रोका जा सकता था. लेकिन यह कब रुकेगा?" उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है.
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) को एयर लिफ्ट कराकर दिल्ली लाया गया, जहां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पीड़िता को बिना वक्त गंवाए एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हवाई अड्डे से अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया. पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस ने हवाई अड्डे के टर्मिनल वन से सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) तक 13 किलोमीटर के रास्ते को 18 मिनट में तय किया. एंबुलेंस के आगे पुलिस की जीप भीड़ हटाने के लिए चल रही थी. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पीड़िता 90 फीसदी तक गंभीर रूप से जली हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं