विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

तारीफ न करने पर कपिल शर्मा की बुआ ने की पति से शिकायत, एक्ट्रेस के पति बोले- 'दिल करता तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं'

मशहूर अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasana Singh) अपनी अलग और खास कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी के दर्शकों को खूब हंसाया है.

तारीफ न करने पर कपिल शर्मा की बुआ ने की पति से शिकायत, एक्ट्रेस के पति बोले- 'दिल करता तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं'
अभिनेत्री उपासना सिंह
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasana Singh) अपनी अलग और खास कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी के दर्शकों को खूब हंसाया है. उपासना सिंह द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की बुआ बन भी खूब दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. उपासना सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने कॉमेडी भरे वीडियो (Upasana Singh Funny Video) शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.

अब उपासना सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. अभिनेत्री का यह वीडियो उनके पति के साथ है. जिससे देखकर आपकी भी हंसी छूट सकती है. उपासना सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वीडियो में वह पति से शिकायत करते हुए कहती हैं, 'आजकल आप मेरी तारीफ नहीं करते हैं.' इस पर उपासना सिंह के पति कहते हैं, 'अरे कैसी बात कर रही हो, तुम इतनी खूबसूरत हो, प्यारी हो, इंटेलिजेंट हो कि दिल करता तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.'

सोशल मीडिया पर उपासना सिंह का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री  के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चिंता मत करो, आपके जैसी और कोई नहीं मिलेगी उनको.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'और करवा लो तारीफ.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उपासना सिंह के कॉमेडी वीडियो पर कमेंट किए हैं.

आपको बता दें कि उपासना सिंह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह कलाकार होने के साथ-साथ मशहूर कॉमेडियन भी हैं. साल 1997 में उपासना सिंह को फिल्म जुदाई में जॉनी लीवर की पत्नी के रोल में देखा गया था. इसमें उनके फेमस डायलॉग 'अब्बा डब्बा चब्बा' ने लोगों को खूब हंसाया था. इसके अलावा वह अन्य कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Upasana Singh, Upasana Singh Husband, Upasana Singh Comedy, Upasana Singh Funny Video, Actress Upasana Singh, The Kapil Sharma Show, Kapil Sharma, Upasana Singh Comedy Movies, Upasana Singh Shayari, उपासना सिंह, अभिनेत्री उपासना सिंह, द कपिल शर्मा शो, कपिल शर्मा, उपासना सिंह कॉमेडी, उपासना सिंह कॉमेडी फिल्में, उपासना सिंह शायरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com