ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खासी एक्टिव रहती हैं. राजनीति से लेकर तमाम समाजिक मुद्दों पर वो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर जब भी कुछ लिखती हैं तो जमकर वायरल हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिर से एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक बच्ची अपने सिर पर अंडरवीयर पहनी हुई है. इस तस्वीर को शेयर कर ट्विंकल खन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर चुटकी ली है.
विशाल भारद्वाज से दोस्त ने पूछा 'आजाद भारत का पहला आतंकी कौन था' तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने लिया ये नाम
When you are a Kejriwal supporter but don't have a monkey cap! P.S. I swear I didn't make him do this:) #cutiepie #littlemonster pic.twitter.com/lyaCbtzavc
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) 19 अप्रैल 2019
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा: "जब आप अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थक हों, लेकिन आपके पास मंकी कैप ना हो. मैं कसम खाती हूं मैंने इसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा." ट्विंकल खन्ना ने इस तरह इस तस्वीर के माध्यम से अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है. उनका इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. ट्विंकल खन्ना अपने पति और बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी कई बार क्लास लेती नजर आ चुकी हैं.
बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) मिसेज फनीबोन्स के नाम से कॉलम भी लिखती हैं. ट्विंकल खन्ना सामाजिक सरोकारों और कई मसलों पर बहुत ही मजेदार राय रखती हैं, और उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. ट्विंकल खन्ना अभी तक तीन किताबें लिख चुकी हैं और नियमित तौर पर कॉलम भी लिखती हैं. इसके अलावा ट्विंकल खन्ना फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. ट्विंकल खन्ना बॉबी देओल के साथ 'बरसात' फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन फिल्मों में उन्होंने लंबे समय तक काम नहीं किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं