आमिर खान और ट्विंकल खन्ना, बुक लॉन्च के मौके पर
मुंबई:
फिल्म अभिनेता आमिर खान का मानना है कि अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना बहुत ही मजाकिया हैं। धर्मेश दर्शन की 2000 में आयी फिल्म 'मेला' में आमिर और ट्विंकल एक साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।
आमिर ने बताया, मैं ट्विंकल का स्तंभ हमेशा पढ़ता हूं। मैं जानता हूं कि वह मजाकिया हैं लेकिन मुझे नहीं लगता था कि वह एक किताब लिख सकती हैं।' एक प्रमुख समाचारपत्र में स्तंभ लिखने वाली 40 वर्षीय अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को यहां पर अपनी पहली पुस्तक 'मिसेज फन्नीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी' का विमोचन किया।
विमोचन के मौके पर आमिर ने कहा, 'मैंने उनके साथ एक फिल्म में काम किया है और उन्हें हमेशा मजाकिया पाया है। यह उनका एक नया कदम है और मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं हैं।' पुस्तक विमोचन के मौके पर वहां मौजूद निर्माता करण जौहर ने जब आमिर से पूछा कि क्या ट्विंकल एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं तो उन्होंने, 'मुझे नहीं पता था कि वह तेज और प्रतिभाशाली महिला हैं।' इस मौके पर ट्विंकल ने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने कुछ लम्हों को याद किया।
आमिर ने बताया, मैं ट्विंकल का स्तंभ हमेशा पढ़ता हूं। मैं जानता हूं कि वह मजाकिया हैं लेकिन मुझे नहीं लगता था कि वह एक किताब लिख सकती हैं।' एक प्रमुख समाचारपत्र में स्तंभ लिखने वाली 40 वर्षीय अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को यहां पर अपनी पहली पुस्तक 'मिसेज फन्नीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी' का विमोचन किया।
विमोचन के मौके पर आमिर ने कहा, 'मैंने उनके साथ एक फिल्म में काम किया है और उन्हें हमेशा मजाकिया पाया है। यह उनका एक नया कदम है और मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं हैं।' पुस्तक विमोचन के मौके पर वहां मौजूद निर्माता करण जौहर ने जब आमिर से पूछा कि क्या ट्विंकल एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं तो उन्होंने, 'मुझे नहीं पता था कि वह तेज और प्रतिभाशाली महिला हैं।' इस मौके पर ट्विंकल ने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने कुछ लम्हों को याद किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, ट्विंकल खन्ना, मेला, ट्विंकल खन्ना की किताब, Twinkle Khanna Book, Twinkle Khanna, Aamir Khan