विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2025

19 साल की लड़की और 46 साल के बिजनेस टाईकून की लवस्टोरी दिखा ट्रोल हुआ ये टीवी शो, एक्टर ने दिया ये जवाब

जी टीवी पर ये ना शो हाल में शुरू हुआ है. इस शो में लीड पेयर के बीच उम्र के फर्क को लेकर लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर अब एक्टर शरद केलकर ने जवाब दिया है.

19 साल की लड़की और 46 साल के बिजनेस टाईकून की लवस्टोरी दिखा ट्रोल हुआ ये टीवी शो, एक्टर ने दिया ये जवाब
शो को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर शरद केलकर का जवाब
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर शरद केलकर का नया टीवी शो ‘तुम से तुम तक' 19 साल की लड़की अनु और 46 साल के बिजनेस टाइकून आर्यवर्धन की अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित है. इस शो को उसकी थीम और 27 साल के उम्र के अंतर की वजह से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. आईएएनएस से बातचीत में शरद ने आलोचनाओं पर अपनी राय रखी. उन्होंने बताया, “कहानियां समाज से ही निकलती हैं. अगर कोई चीज वास्तविक जीवन में नहीं होती तो वह हमारे दिमाग में कैसे आएगी? यह या तो हकीकत से प्रेरित होती है या पूरी तरह काल्पनिक है, लेकिन काल्पनिक कहानियों को भी किसी न किसी प्रेरणा की जरूरत होती है. जैसे ‘एवेंजर्स' में सुपरहीरो उड़ते हैं. कोई उसकी सच्चाई पर सवाल नहीं उठाता, क्योंकि हम इसे कहानी के रूप में स्वीकार करते हैं.”

शरद ने आगे कहा कि समाज में ऐसे रिश्ते मौजूद हैं. चाहे ऐसी प्रेम कहानियां वास्तविक हों या नहीं, यह देखने वाले की सोच पर निर्भर करता है. सिनेमा हमेशा सपनों के बारे में होता है जो हम रोजमर्रा की जिंदगी में नहीं जीते और सच कहूं, तो समाज में कई ऐसे रिश्ते देखने को मिलते हैं.”

ट्रोलिंग पर शरद ने कहा कि ट्रोलिंग दो तरह की होती है. एक ट्रोलिंग तब होती है, जब लोग शो देख रहे हैं और उस पर बात कर रहे हैं, जो पॉजिटिव है. दूसरी तरह की ट्रोलिंग बेकार बैठे लोगों की होती है. भगवान का शुक्र है कि मैं काम कर रहा हूं और कुछ लोग, जो खाली बैठे हैं, वे सिर्फ कमेंट करने में लगे हैं. मैं इस पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देता.”

शरद ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया, "एक वेब सीरीज अक्टूबर में रिलीज होगी. एक फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में है और मैं अभी एक और फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं. इसके अलावा अगस्त में ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान' के नए सीजन के लिए डबिंग भी करने की तैयारी है." ‘तुम से तुम तक' शो का प्रीमियर जी टीवी पर 7 जुलाई से रात 8:30 बजे हो रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com