
'इश्कबाज' में अपने किरदार के लिए मशहूर नवीना बोले ने हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उन्होंने उनसे "अपने कपड़े उतारने" के लिए कहा था. सुभोजित घोष के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत में नवीना ने इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' का सामना करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और अनुचित मांगें कीं. पोर्टल से बात करते हुए 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस ने कहा, "एक बहुत ही भयानक आदमी था जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहूंगी. उसका नाम साजिद खान था. वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ गया और जब महिलाओं का अपमान करने की बात आई तो उसने हद ही कर दी."
'हे बेबी' की कास्टिंग के दौरान साजिद के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं वाकई बहुत एक्साइटेड थी और फिर उन्होंने सचमुच कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर केवल इनरवीयर में क्यों नहीं बैठ जाती हो, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेबल हो. मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूं जब मैंने ग्लैडरैग्स किया था."
नवीना ने यह भी खुलासा किया कि साजिद ने एक साल बाद उनसे फिर से कॉन्टैक्ट किया जब वह मिसेज इंडिया में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने बताया, "उसने मुझे फिर से बुलाया और मुझसे पूछा, 'तुम क्या करती हो, तुम्हें एक किरदार के लिए मुझसे मिलना चाहिए.' और मैंने कहा कि यह आदमी इतनी सारी महिलाओं को पटाने की कोशिश कर रहा होगा कि उसे यह भी याद नहीं है कि एक साल पहले उसने मुझे अपने घर बुलाया था और वह पहले ही मेरे साथ इतना बुरा व्यवहार कर चुका है."
बता दें कि 2018 में साजिद खान पर भारत के #MeToo मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेसेज और एक जर्नलिस्ट समेत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं